Bematlab - From "The Married Woman"

घर ख़ाली, बार ख़ाली, ये गली भुलाने वाली
दिन के सवालों पे रातों का जवाब

घर ख़ाली, बार ख़ाली, ये गली भुलाने वाली
दिन के सवालों पे रातों का जवाब
जो बचा के रख चुके हो, देखो वो भी बन गए हैं
कल के इमारतों पे आज का हिसाब

ख़ाहमख़ाह ही गिन रहे हो, यूँ ही दाने चुन रहे हो
हम वो सदी, जो बीत जाएगी
बेमतलब, बेमतलब, बेमतलब, बेमतलब

रज़ाइयों से सिल जाना धागों की तरह
मोड़ आए, घूम जाना सड़क की तरह
चाबी जैसे खो जाना, काग़ज़ जैसे उड़ जाना
छोटा शहर पहने देस का नक़ाब

कोई जादूगर मिल जाए, जो हमें उधार देगा
दिन के सवालों पे रातों का जवाब
जो बचा के रख चुके हो, देखो वो भी बन गए हैं
कल के इमारतों पे आज का हिसाब

ख़ाहमख़ाह ही गिन रहे हो, यूँ ही दाने चुन रहे हो
हम वो सदी, जो बीत जाएगी
बेमतलब, बेमतलब, बेमतलब, बेमतलब

कोई ना बुलाए जिससे वो नाम बेमतलब
कोई ना जगाए जिससे वो नींद बेमतलब
कोई ना बुलाए जिससे वो नाम बेमतलब
कोई ना जगाए जिससे वो नींद बेमतलब

आख़िरी seat पर हम, हौसला हमारा मद्धम
आख़िरी seat पर हम, हौसला हमारा मद्धम
दिल से फ़क़ीर देखो, भेस से नवाब

घर ख़ाली, बार ख़ाली, ये गली भुलाने वाली
दिन के सवालों पे रातों का जवाब
जो बचा के रख चुके हो, देखो वो भी बन गए हैं
कल के इमारतों पे आज का हिसाब

ख़ाहमख़ाह ही गिन रहे हो, यूँ ही दाने चुन रहे हो
हम वो सदी, जो बीत जाएगी
बेमतलब, बेमतलब, बेमतलब, बेमतलब

बेमतलब, बेमतलब, बेमतलब, बेमतलब



Credits
Writer(s): Amrita Bagchi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link