Jaa Jaa

कितने सारे ख़्वाब बुने मैंने
रातों में तुझसे बातें करके
अंधेरा घना था कोई नहीं तेरे
लिए में बरसा चांदनी बनके

पल दो पल की खुशियां मेंरी
तुझपे ही तो कुर्बा कर दी
साथ चलेंगे तुमने कहा था
फिर क्या हुआ
रास तुम्हें ना आया रहना
साथ मेरे ओ हमदम है ना
किसी ओर की तू अब है ना

जा जा नहीं चाहिए तेरा प्यार
जा जा नहीं चाहिए जुठा प्यार
जा जा नहीं रहना तेरे साथ
जा जा नहीं चाहिए जुठा प्यार

जा जा नहीं चाहिए तेरा प्यार
जा जा नहीं रहना तेरे साथ
जा जा नहीं चाहिए जुठा प्यार
जा जा नहीं रहना तेरे साथ

एक दिन ऐसा आएगा जब तू भी किसी को चाहेगा
काग़ज़ का कतरा कतरा जब स्याही में मिल जाएगा
नहीं मिलेगा वो भी तुझे तू याद मुझे कर रोएगा
याद मुझे कर रोएगा
याद मुझे कर रोएगा

जा जा नहीं चाहिए तेरा प्यार
मैं ही क्यों रोउ हर बार
जा जा नहीं जीना तेरे साथ
जा जा जुठा है तेरा प्यार



Credits
Writer(s): Arvind Singh Chouhan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link