Danka Baja

गजानना, गजानना, गजानना, गजानना
गजानना, गजानना, गजानना, गजानना

भक्त तेरा आया रे, देख गणराया
जिस का एक साया रे, तू ही गणेशा
हाथ जोड़ आया रे, दिल है भर लाया
उस में जो समाया रे, तू ही गणेशा

गणपति बप्पा (मोरिया)
मंगल मूर्ति (मोरिया)

भक्त तेरा आया रे, देख गणराया
जिस का एक साया रे, तू ही गणेशा
हाथ जोड़ आया रे, दिल है भर लाया
उस में जो समाया रे, तू ही गणेशा

जो करे तेरी भक्ति वो जाने तेरी शक्ति
हर सोच से तू मुक्ति दिला दे रे

अरे, डंका बजा दे रे तू ज़ोरिया
आया रे मोरिया, बप्पा हे मोरिया
जो भी चुप है वो धड़कन तू खनका ज़रा
आया रे मोरिया, बप्पा हे मोरिया

अरे, डंका बजा दे रे तू ज़ोरिया
आया रे मोरिया, बप्पा हे मोरिया
जो भी चुप है वो धड़कन तू खनका ज़रा
आया रे मोरिया, बप्पा हे मोरिया

चारों दिशा में है नाम तेरा
हर दिल करे है गुणगान तेरा
(गजानना, गजानना, गजानना, गजानना)
हो, चारों दिशा में है नाम तेरा
हर दिल करे है गुणगान तेरा

आया जो भी शरण तेरे
भरम से है वो मुक्त हुआ
हर किसी धरम से रे
करम से रे वो भक्त हुआ

आँखों में तेरे दिखती प्रचंड तेरी शक्ति
दुखों से तुझे मुक्ति दिलाने रे...

अरे, डंका बजा दे रे तू ज़ोरिया
आया रे मोरिया, बप्पा हे मोरिया
अरे, डंका बजा दे रे तू ज़ोरिया
आया रे मोरिया, बप्पा हे मोरिया
जो भी चुप है वो धड़कन तू खनका ज़रा
आया रे मोरिया, बप्पा हे मोरिया

गणपति बप्पा (मोरिया)
मंगल मूर्ति (मोरिया)

जय-जय-जय-जय, जय-जय-जय-जय
गणपति बप्पा मोरिया
जय-जय-जय-जय, जय-जय-जय-जय
मंगल मूर्ति मोरिया

गणपति बप्पा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरिया
गणपति बप्पा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरिया
जय-जय-जय-जय
जय-जय-जय-जय, गणपति बप्पा मोरिया

मंगल मूर्ति मोरिया, मंगल मूर्ति मोरिया
मंगल मूर्ति मोरिया, मंगल मूर्ति मोरिया



Credits
Writer(s): Prashant Ingole
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link