Raftaara

क्या सच है और क्या है माया
कोई यहाँ समझ नहीं पाया
दुनिया चलती है बस फ़रेबी से
अपना नहीं रहा है अपना साया

यहाँ मामूली नहीं कोई भी
इस धंधे में बल्कि भी है सही
दुनिया का है क्या! जो कहती है कहे
इस चस्के की भी दवाई है नहीं

जी भर के अब जीले भी रे, दीवारें गिरादे रे
रोके ना कोई हमको यहाँ
सारी झंझट भुला दे रे, थोड़ी सी पिला दे रे
यूँ ही धुमे-घुमे ये जहां

ओ, यारा
रफ़तारा नाचे-नाचे, डंकारा बाजे-बाजे
धूम-धड़ाके, धूम-धड़ाके, हाँ
दीवाने सारे
रफ़तारा नाचे-नाचे, डंकारा बाजे-बाजे
आगे-आगे, आगे-आगे, हाँ

ओ, यारा
रफ़तारा नाचे-नाचे, डंकारा बाजे-बाजे
धूम-धड़ाके, धूम-धड़ाके, हाँ
दीवाने सारे
रफ़तारा नाचे-नाचे, डंकारा बाजे-बाजे
आगे-आगे, आगे-आगे, हाँ

यहाँ मामूली नहीं कोई भी
इस धंधे में बल्कि भी है सही

शैतानी नियतों से पीछा छुड़ाके
जाने कहाँ तू जायेगा!
हे, जाये जहाँ भी चाहे साये में तेरे
धोखा ही धोखा पायेगा

धीरे-धीरे ढोल पिटारे
दुनिया कारि भाड़ में जावे
मेरे ताल पे गा रे-गा रे, हाँ
सीधा-सीधा कौन रहा, रे
सबके अपने खेल निराले
कोई भी, कोई भी हारे ना

ओ, यारा
रफ़तारा नाचे-नाचे, डंकारा बाजे-बाजे
धूम-धड़ाके, धूम-दड़ाके, हाँ
दीवाने सारे
रफ़तारा नाचे-नाचे, डंकारा बाजे-बाजे
आगे-आगे, आगे-आगे, हाँ

ओ, यारा
रफ़तारा नाचे-नाचे, डंकारा बाजे-बाजे
धूम-धड़ाके, धूम-धड़ाके, हाँ
दीवाने सारे
रफ़तारा नाचे-नाचे,डंकारा बाजे-बाजे
आगे-आगे, आगे-आगे, हाँ

कहानी जो भी बने बंदे भी देना
पैरों की बेड़ियाँ हटा
हे, दूरियाँ तेरी-मेरी अब हो सके ना
दिल में है जो भी तू जता

हे, मस्ती में दो-चार इशारे
होने दे नादान दीवाने
मेरे ताल पे गा रे-गा रे, हाँ
हे, अंज़ानी सी राह चला रे
रस्ता कैसा? मोड़ कहाँ रे?
सहरा भी, सहरा भी जाने ना

ओ, यारा
रफ़तारा नाचे-नाचे, डंकारा बाजे-बाजे
धूम-धड़ाके, धूम-धड़ाके, हाँ
दीवाने सारे
रफ़तारा नाचे-नाचे, डंकारा बाजे-बाजे
आगे-आगे, आगे-आगे, हाँ

ओ, यारा
रफ़तारा नाचे-नाचे, डंकारा बाजे-बाजे
धूम-धड़ाके, धूम-धड़ाके, हाँ
दीवाने सारे
रफ़तारा नाचे-नाचे, डंकारा बाजे-बाजे
आगे-आगे, आगे-आगे, हाँ

यहाँ मामूली नहीं कोई भी
इस धंधे में बल्कि भी है सही

जी भर के अब जीले भी रे, दीवारें गिरादे रे
रोके ना कोई हमको यहाँ
सारी झंझट भुला दे रे, थोड़ी सी पिला दे रे
यूँ ही धुमे-घुमे ये जहां

ओ, यारा
रफ़तारा नाचे-नाचे, डंकारा बाजे-बाजे
धूम-धड़ाके, धूम-धड़ाके, हाँ
दीवाने सारे
रफ़तारा नाचे-नाचे, डंकारा बाजे-बाजे
आगे-आगे, आगे-आगे, हाँ

ओ, यारा
रफ़तारा नाचे-नाचे, डंकारा बाजे-बाजे
धूम-धड़ाके, धूम-धड़ाके, हाँ
दीवाने सारे
रफ़तारा नाचे-नाचे, डंकारा बाजे-बाजे
आगे-आगे, आगे-आगे, हाँ



Credits
Writer(s): Dev Deepak, Nabar Tanishk
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link