Hai Jo Fursat

सा रे नि सा, मा गा मा गा रे, सा सा रे नि सा
सा रे नि सा, मा गा मा गा रे, सा सा रे नि सा

है जो फ़ुरसत अभी, दिल, तू ले चल कहीं
सा रे नि सा, मा गा मा गा रे, सा सा रे नि सा
है जो फ़ुरसत अभी, दिल, तू ले चल कहीं

जहाँ बादल का किनारा हो
मेरे बस में हर नज़ारा हो
जहाँ हर लमहा प्यारा हो
और साथ तुम्हारा हो
कुछ पल मैं जी लूँ यहीं

ऐ दिल, तू ले चल कहीं (ले चल कहीं)
ऐ दिल, तू ले चल कहीं (ले चल कहीं)

'गर मैं ज़मीं हूँ, तू फ़लक की सदा है
ख़ुदा की है रहमत, मेरी तू अप्सरा है

हो, तुझे सोचते ही मेरी हर शब गुज़रती है
हर लमहा तुझ से मिलने की चाहत होती है

जहाँ बदला मंज़र सारा हो
और साथ तुम्हारा हो
जहाँ बादल का किनारा हो
मेरे बस में हर नज़ारा हो
कुछ पल मैं जी लूँ यहीं

ऐ दिल, तू ले चल कहीं (ले चल कहीं)
ऐ दिल, तू ले चल कहीं (ले चल कहीं)

मा गा मा गा रे, सा सा रे नि सा
मा गा मा गा रे, सा सा रे नि सा
मा गा मा गा रे, सा रे नि सा

तेरी राहों से मेरी राहें सँवरती हैं
मेरे जिस्म में बस तेरी ही साँसें चलती हैं

रहे बाज़ुओं में तू बस यही इल्तिजा है
सुकूँ पास आ के तुझ में मुझ को मिला है

जहाँ बदला मंज़र सारा हो
और साथ तुम्हारा हो
जहाँ बादल का किनारा हो
मेरे बस में हर नज़ारा हो
कुछ पल मैं जी लूँ यहीं

ऐ दिल, तू ले चल कहीं
ऐ दिल, तू ले चल कहीं
ऐ दिल, तू ले चल कहीं
ऐ दिल, तू ले चल कहीं



Credits
Writer(s): Amit Trivedi, Nadeem Ahmad
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link