Bhakton Ne Tere Sai

कर साईं के दर्शन, झूमे तन में नाचे मन
जीवन ये हो गया पावन, पावन, पावन

भक्तों ने तेरे, साईं, तुझे जब है पुकारा
तब तू है चला आया, उन्हें देने सहारा
चमकाया, साईं, तूने है किस्मत का सितारा
ईशु तू ही, अल्लाह तू ही, भगवान हमारा

भक्तों ने तेरे, साईं, तुझे जब है पुकारा
तब तू है चला आया, उन्हें देने सहारा
चमकाया, साईं, तूने है किस्मत का सितारा
ईशु तू ही, अल्लाह तू ही, भगवान हमारा

भक्तों ने तेरे, साईं, तुझे जब है पुकारा
तब तू है चला आया, उन्हें देने सहारा

भक्तों ने तेरे, साईं, तुझे जब है पुकारा
तब तू है चला आया, उन्हें देने सहारा

लगी जीवन के गुलशन में शांति महकने
पंछी लगे अरमानों के खुशियों से चहकने
ओ, लगी जीवन के गुलशन में शांति महकने
पंछी लगे अरमानों के खुशियों से चहकने

सुमिरन से तेरे दूर हुई सारी बलाएँ
खुशहाल किया तूने हमें देके दुआएँ
हमें देके दुआएँ, हमें देके दुआएँ

हम मझधार में थे, तूने ही दिखलाया किनारा
ईशु तू ही, अल्लाह तू ही, भगवान हमारा
लाचारी से जब हारे कोई भक्त बेचारा
तब तू है चला आया, उन्हें देने सहारा

भक्तों ने तेरे, साईं, तुझे जब है पुकारा
तब तू है चला आया, उन्हें देने सहारा

भक्तों ने तेरे, साईं, तुझे जब है पुकारा
तब तू है चला आया, उन्हें देने सहारा

इक़रार ये करते हुए हम शीश नवाएँ
क़ाबिल नहीं इतने कि तेरा कर्ज़ चुकाएँ
हो, इक़रार ये करते हुए हम शीश नवाएँ
क़ाबिल नहीं इतने कि तेरा कर्ज़ चुकाएँ

एहसान का बदला तो चुका पाते ना कोई
हर बार मुरादें नयी ले आते हैं वो ही
ले आते हैं वो ही, ले आते हैं वो ही

Hmm, पहले से भी ज़्यादा, साईं, देता है दोबारा
ईशु तू ही, अल्लाह तू ही, भगवान हमारा
जैसे ही किसी ने तेरे बारे में विचारा
तब तू है चला आया, उन्हें देने सहारा

चमकाया, साईं, तूने है किस्मत का सितारा
ईशु तू ही, अल्लाह तू ही, भगवान हमारा

चमकाया, साईं, तूने है किस्मत का सितारा
ईशु तू ही, अल्लाह तू ही, भगवान हमारा
चमकाया, साईं, तूने है किस्मत का सितारा
ईशु तू ही, अल्लाह तू ही, भगवान हमारा



Credits
Writer(s): Anu Malik, Bharat Acharya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link