Hum Tum

सूरज की बत्ती बुझी है
चंदा का bulb जला है
तारों की लड़ियाँ सजा के
चल खो जाएँ तुम-हम, हम-तुम

मौसम भी सर्द बड़ा है
अब दोनों हम ही यहाँ हैं
साँसों की बारिश में जा के
चल खो जाएँ तुम-हम, हम-तुम

आँखों की पलकें झुकी हैं
हलचल भी दिल में ज़रा है
नज़रों से नज़रें मिला के
चल खो जाएँ तुम-हम, हम-तुम

बारिश के बादल बने हैं
रेशम से ख़्वाब सजे हैं
बातों में बातें बढ़ा के
चल खो जाएँ तुम-हम, हम-तुम
(तुम, तुम, तुम, तुम)

सहमी सी क्यूँ है बोली?
Hit है अपनी love story
क्यूँ चल रही दो दिलों की ये आँख-मिचौली?

Confusion दिल में बड़ी है, मन भी खोया सा कहीं है
महके से इस मंज़र में ख़ुद को ना भुला दूँ
जब से नज़रें लड़ी हैं, धक-धक धड़कन बढ़ी है
बहके से इस आलम में पूरा ठिकाना नहीं

पल ना ये बीते, ये दिल भी कहे
"एक दूजे की बाँहों में गुम रहें हम"

सहमी सी क्यूँ है बोली?
Hit है अपनी love story
क्यूँ चल रही दो दिलों की ये आँख-मिचौली?

तू जब-जब मेरे साथ में
धक-धक करे दिल हर बात पे
दिल में बसी है बस तेरी धुन
Ever since you gonna be हम-तुम
हम-तुम, हम-तुम, हम-तुम (हम-तुम)

होंठों पे तेरी हँसी है, आँखों में तेरी खुशी है
दिल पे है क्या असर, मिले तो मैं बता दूँ
दिन हो या रात तू ही है, दिल की हर बात तू ही है
तुझ में, मुझ में, बस यही है मेरा फ़साना अभी

मदहोश बातों में आहें भरें
झूमे हैं राहों में दो सिरफिरे हम

सहमी सी क्यूँ है बोली?
Hit है अपनी love story
क्यूँ चल रही दो दिलों की ये आँख-मिचौली?

(तू जब-जब मेरे साथ में)
(धक-धक..., हर बात पे)
(दिल में बसी है बस तेरी धुन)
(Ever since you gonna be हम-तुम)

(Trippy-trippy तेरी...)
(तेरा प्यार..., साथ में)
(दिल में...)
(All I always think about is "हम-तुम")



Credits
Writer(s): Alaukik Rahi, Anand B Seshadri, Naresh-anand
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link