Bp High

हो, पिया पानी लेवण गयी कुएँ पे, भूली घर की राही
पिया पानी लेवण गयी कुएँ पे, भूली घर की राही

बलम, मेरा जी घबरावे से, हाय रे, मेरा हो गया BP high
बलम, मेरा जी घबरावे से, हाय रे, मेरा हो गया BP high

दो खन उठा के चाली थी, उड़ लेई एक ने रोक जड़े
ओन्दे, न्यू लागे मन खांदी जाया, राण्डया याणी टोक जड़े
हो, न्यू लागे मन खांदी जाया, राण्डया याणी टोक जड़े

मेरी थोड़ी-थोड़ी एड खुजावे, टूटे से अँगड़ाई
हाँ, थोड़ी-थोड़ी एड खुजावे, टूटे से अँगड़ाई

बलम, मेरा जी घबरावे से, हाय रे, मेरा हो गया BP high
बलम, मेरा जी घबरावे से, हाय रे, मेरा हो गया BP high

मेरे खाया-पीया लागे ना, मेरी निकड़ी जा से जान पिया
राकेश मजरिया हो री सु मैं, तेरे ते परेशान पिया
राकेश मजरिया हो री सु मैं, तेरे ते परेशान पिया

किसी बापे पै झाड़ा लगवा दे, उनण दी के भाई
किसी बापे पै झाड़ा लगवा दे, उनण दी के भाई

बलम, मेरा जी घबरावे से, हाय रे, मेरा हो गया BP high
बलम, मेरा जी घबरावे से, हाय रे, मेरा हो गया BP high

Music, MJ



Credits
Writer(s): Rakesh Majreya, Mridul Vashisht Vashisht
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link