Uski Baatein Bahaar Ki Baatein

उस की बातें, बहार की बातें
उस की बातें, बहार की बातें
वादी-ए-लाला-ज़ार की बातें
उस की बातें, बहार की बातें

गुल-ओ-शबनम का ज़िक्र कर ना अभी
गुल-ओ-शबनम का ज़िक्र कर ना अभी
मुझ को करनी हैं यार की बातें
मुझ को करनी हैं यार की बातें

शेख़ जी मय-क़दा है, काबा नहीं
शेख़ जी मय-क़दा है, काबा नहीं
या तो होंगी ख़ुमार की बातें
या तो होंगी ख़ुमार की बातें

इश्क़ का कारवाँ चला भी नहीं
इश्क़ का कारवाँ चला भी नहीं
और अभी से ग़ुबार की बातें
और अभी से ग़ुबार की बातें

ये क़फ़स और तेरा ख़याल-ए-हसीं
ये क़फ़स और तेरा ख़याल-ए-हसीं
उस पे हरसू बहार की बातें
उस पे हरसू बहार की बातें

वादी-ए-लाला-ज़ार की बातें
उस की बातें, बहार की बातें



Credits
Writer(s): Jagjit Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link