Jahan Piya Wahan Mein - Remix

पिया, मेरे पिया, जहाँ पिया वहाँ मैं
मेरे पिया, मेरे पिया, जहाँ पिया वहाँ मैं
देस छुड़ाया, देस छुड़ाया, परदेस बुलाया
संदेस ये आया मेरे नाम
जहाँ पिया, मेरे पिया, जहाँ पिया वहाँ मैं
पिया, मेरे पिया

(गंगा चली कहाँ क़सम तोड़ के, हमें छोड़ के)

पिया, मेरे पिया, जहाँ पिया वहाँ मैं
पिया, मेरे पिया

अनदेखा, अनजाना सा एक सपना देख रही हूँ
अपने मन के दर्पण में रुख अपना देख रही हूँ
ये मैं हूँ या कोई और है, संजोग पे किसका ज़ोर है?
मैं क्या करूँ, मेरे राम?

पिया, मेरे पिया, जहाँ पिया वहाँ मैं
मेरे पिया, मेरे पिया, जहाँ पिया वहाँ मैं
देस छुड़ाया, देस छुड़ाया, परदेस बुलाया
संदेस ये आया मेरे नाम
जहाँ पिया, मेरे पिया, जहाँ पिया वहाँ मैं



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Shravan Rathod, Nadeem Saifi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link