Jo Tum Hasoge To

जो तुम हँसोगे तो दुनिया हँसेगी
रोवोगे तुम तो ना रोयेगी दुनिया, ना रोयेगी दुनिया
तेरे आँसुओ को समझ ना सकेगी
तेरे आँसुओ पे हँसेगी ये दुनिया, हँसेगी ये दुनिया

ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला-ला
सूरज की किरणों ने
जग में किया सवेरा
सूरज की किरणों ने
जग में किया सवेरा
दीपक जो हसने लगा

दीपक जो हँसने लगा
हो गया दूर अँधेरा
जगमगाते रहो
कली हँसी तो फूल खिला
जगमगाते रहो, गुनगुनाते रहो
ज़िंदगी में सदा मुस्कुराते रहो

जो तुम हँसोगे तो दुनिया हँसेगी
रोवोगे तुम तो ना रोयेगी दुनिया, ना रोयेगी दुनिया
फूल से हांसे नज़ारे
कली हँसी तो फूल खिला
फूल से हँसे नज़ारे
लेकर हँसि इन नज़रो की
फूल से हँसे नज़ारे

लेकर हँसी इन नज़रो की
हँस दिए चाँद सितारे
हंँस दिए चाँद सितारे
ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहो
जो तुम हसोगे तो दुनिया हसेगी
रोवोगे तुम तो न रोयेगी दुनिया
ज़िंदगी में सदा मुस्कुराते रहो

जो तुम हँसोगे तो दुनिया हँसेगी
रोवोगे तुम तो ना रोयेगी दुनिया, ना रोयेगी दुनिया
तेरे आँसुओ को समझ ना सकेगी
तेरे आँसुओ पे हँसेगी ये दुनिया, हँसेगी ये दुनिया

ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला-ला



Credits
Writer(s): Varma Malik, Anandji V Shah, Kalyanji Virji Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link