Bhool Ne Wale

भूलने वाले, तुझे हम भी भुला देते हैं
भूलने वाले, तुझे हम भी भुला देते हैं
जुर्म तेरा है, मगर ख़ुद को सज़ा देते हैं
भूलने वाले, तुझे हम भी भुला देते हैं

चाँद से कह दो, हमें घूर के देखा ना करे
चाँद से कह दो, हमें घूर के देखा ना करे

हम अँधेरों में भी एक शम्मा जला देते हैं
भूलने वाले, तुझे हम भी भुला देते हैं

क्यूँ दरख़्तों से करें शिकवा तेरे गुलशन में?
क्यूँ दरख़्तों से करें शिकवा तेरे गुलशन में?

आग लगती है तो पत्ते भी हवा देते हैं
भूलने वाले, तुझे हम भी भुला देते हैं

शहर में लाए तो है लोग वफ़ा का मौसम
शहर में लाए तो है लोग वफ़ा का मौसम

देखना है कि वो कुछ लेके ही क्या देते हैं
भूलने वाले, तुझे हम भी भुला देते हैं

हम सा शायद ही कोई होगा ख़ुदा का बंदा
हम सा शायद ही कोई होगा ख़ुदा का बंदा

अपने सावन में भी पतझड़ को दुआ देते हैं
भूलने वाले, तुझे हम भी भुला देते हैं
जुर्म तेरा है, मगर ख़ुद को सज़ा देते हैं
भूलने वाले, तुझे हम भी भुला देते हैं



Credits
Writer(s): Pandit K. Razdan, Jeetu Jeetu, Tapan Tapan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link