Tabaahi

आपका अपना
आकाश
MSVA is back
Are you ready
Feel the heat of words
Yeah yeah
एक एक शब्द
तूफ़ान बन कर आया
MSVA नाम हर जगह छाया
सभी rappers को
Copy किया करते
मैंने रिश्तों का खून
खुद ही बनाया
यहाँ हर कोई है तन्हा तन्हा
अपनी जिंदगी में
लोग इलाज ढूँढते हैं
दूसरों की बंदगी में
हो दौलतें हज़ार
दामन में फिर भी
इंसान ज़रूरी है
इंसान की जिंदगी में

सामने है मंजिल
तू है एक राही
Side में है कुआं
बेटा पीछे देख खाई
कर्तव्यनिष्ठा का है ये नतीजा
आई आई आई आई
आई है तबाही
सामने है मंजिल
तू है एक राही
Side में है कुआं
बेटा पीछे देख खाई
कर्तव्यनिष्ठा का है ये नतीजा
आई आई आई आई
आई है तबाही
है तबाही है
तबाही है, तबाही है
तबाही है, तबाही है
तबाही है, तबाही है
तबाही
तबाही है, तबाही है
तबाही है, तबाही है
तबाही
Yeah yeah

रात दिन अपनी लाश का
बोझ ढो रहा
कतरा कतरा मिट रहा
चीख के तू रो रहा
दुनियाभर की दौलतों से
पूरे घर को भरले तू
जितना जीना नहीं
उससे ज्यादा मर रहा
हर मुश्किल का हल
निकल सकता है
यूँ ही अब तक बह रहा
वो खून खौल सकता है
Retry और संयम
बनाये रख साथी
मुश्क़िलों का glaciar
भी पिघल सकता है

Up का लड़का
थोड़ा सा भड़का

जहाँ से उठा हूँ
बहुत अच्छे से जानता हूँ
तभी हर इंसान को
भगवान मानता हूँ
MSVA



Credits
Writer(s): Akash Thakur Msva
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link