Dreams

सपने अधूरे मेरे,
सपने अधूरे मेरे,

उठाई, है मैंने कलम और मेरे हाथों में किताब
चलो तुमको भी बताऊ मेरे सपनों का हिसाब
टूटी फूटी खाहिशें है टूटा सा है दिल ये आज
जरा ध्यान से तुम सुन्ना मेरे दिल के सारे राज़

जो मैं करना चाहता हु बो होरा नि है ज़िन्दगी में
कर रा हु मै जो भी उसमे बिल्कुल मेरा दिल खुश नही है
देखें थे जो खाब हकीकत से बो मिलते जुल्ते नि है
ऐसा लगने लगा बेटा बस की तेरे कुछ नही

हर साल जनबरी दिखती मुझे सपने हज़ार
फिर दिसम्बर आते आते हो जाते बो सब बेकार
यूही आते नही अंदर मेरे खाब ये हज़ार
शायद खुदा ने चुना है मुझे इस बार

किसी को नि होता मुझपर लेकिन मुझको मुझपे नाज़
बो बोले है घमंड लेकिन मेरे दिल की ये आवाज़
एक टाइम पे सब मेरे आगे पीछे अब कोई नि मेरा यार
मैं भी जानता हूं मुझमे छुपा एक कलाकार

एक कलाकार,

एक कलाकार,

एक कलाकार
मै भी जानता हु मुझमे छुपा एक कलाकार

सपने अधूरे मेरे,
सपने अधूरे मेरे,

सपने अधूरे मेरे,
सपने अधूरे मेरे,

मुझे judge करते रहते मेरे सारे रिश्तेदार
बोलते क्या है तू करता ये सब काम है बेकार
महफ़िलो में है मुझको बिठाते बार बार
उसके बाद मारे मुझको ये ताने हज़ार

तुमको क्या पता कितनी भर गई नफरत मुझमे आज
अकेलापन मेरे सपने यही ज़िन्दगी है आज
किसी से नि कह सकता दिल के अपने राज़
जो मेरे खास थे मेरे खास मेरे दुश्मन बन गए आज

दुश्मन बन गए आज

दुश्मन बन गए आज

दुश्मन बन गए आज जो मेरे खास थे मेरे खास मेरे दुश्मन बन गए आज



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link