Naya Zamana

नया ज़माना, लोग दीवाने
नया ज़माना, लोग दीवाने
थोड़ी सी तकलीफ़ तो होगी

निकल चलो अब किसी बहाने
निकल चलो अब किसी बहाने
थोड़ी सी तकलीफ़ तो होगी
थोड़ी सी तकलीफ़ तो होगी
नया ज़माना, लोग दीवाने

कोई बताएँ किस-किस को दे
प्यार भरी धड़कन के तोहफ़े
कोई बताएँ किस-किस को दे
प्यार भरी धड़कन के तोहफ़े

एक शमा हो, १०० परवाने
एक शमा हो, १०० परवाने
थोड़ी सी तकलीफ़ तो होगी
थोड़ी सी तकलीफ़ तो होगी
नया ज़माना, लोग दीवाने

हाँ, जब भी चलोगे खुली सड़क पर
मटक-मटक कर, मचल-मचल कर
जब भी चलोगे खुली सड़क पर
मटक-मटक कर, मचल-मचल कर

ज़ुल्फ़ झटक कर, सीना ताने
ज़ुल्फ़ झटक कर, सीना ताने
थोड़ी सी तकलीफ़ तो होगी
थोड़ी सी तकलीफ़ तो होगी
नया ज़माना, लोग दीवाने

बादल भी अब ख़ुश्क ज़मीं पर
बरसेंगे कुछ सोच-समझ कर
बादल भी अब ख़ुश्क ज़मीं पर
बरसेंगे कुछ सोच-समझ कर

भूल जा रिश्ते, राग पुराने
भूल जा रिश्ते, राग पुराने
थोड़ी सी तकलीफ़ तो होगी
थोड़ी सी तकलीफ़ तो होगी
नया ज़माना, लोग दीवाने

Hmm, रात का पिछला पहर है, यारों
बेहतर है अब, चुप हो जाऊँ
रात का पिछला पहर है, यारों
बेहतर है अब, चुप हो जाऊँ

कौन सुनेगा मेरे फ़साने?
कौन सुनेगा मेरे फ़साने?
थोड़ी सी तकलीफ़ तो होगी
थोड़ी सी तकलीफ़ तो होगी

नया ज़माना, लोग दीवाने
नया ज़माना, लोग दीवाने



Credits
Writer(s): Pandit K. Razdan, Jeetu Jeetu, Tapan Tapan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link