Heeriye - Jhankar

है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
ਓ ਹੀਰੀਏ, मेरी सुन ज़रा
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना

इश्क़ मज़हब, जैसे ख़ुदा
इश्क़ निस्बत, जैसे दुआ

ਓ ਹੀਰੀਏ, मेरी सुन ज़रा
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना

तेरी आँखों में हम अपनी ज़िंदगी का
हर एक सपना देखते हैं, ਓ ਰਾਂਝਣਾ

ਓ ਹੀਰੀਏ, मेरी सुन ज़रा
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना

ਓ ਹੀਰੀਏ, मेरी सुन ज़रा
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना

धूप में तुझ से ठंडक, सर्द में तुझ से राहत
रूह की तुम शिद्दत हो, आह की तुम हो चाहत
दवा-दवा में तू है, जफ़ा-जफ़ा में तू है
शफ़ा-शफ़ा में तू है, मेरे ख़ुदा, मेरे ख़ुदा, मेरे ख़ुदा

इश्क़ सोहबत, जैसे वफ़ा
इश्क़ फ़ितरत, जैसे नशा

ਓ ਹੀਰੀਏ, मेरी सुन ज़रा
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना

ਓ ਹੀਰੀਏ, मेरी सुन ज़रा
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना

अश्कों में तेरी ख़ुशियाँ, पल में बस बीती सदियाँ
दिन सी ये लगती रतियाँ, खट्टी-मीठी ये बतियाँ
सबा-सबा में तू है, हवा-हवा में तू है
घटा-घटा में तू है, मेरे ख़ुदा, मेरे ख़ुदा, मेरे ख़ुदा

इश्क़ क़ुदरत, जैसे फ़नाह
इश्क़ तोहमत, जैसे सज़ा

ਓ ਹੀਰੀਏ, मेरी सुन ज़रा
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना

तेरी आँखों में हम अपनी ज़िन्दगी का
हर एक सपना देखते हैं, ਓ ਰਾਂਝਣਾ

ਓ ਹੀਰੀਏ, मेरी सुन ज़रा
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना

ਓ ਹੀਰੀਏ, मेरी सुन ज़रा
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना



Credits
Writer(s): Himesh Reshammiya, Vishal Mishra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link