Ziddi Piddi

चींटी घुस जाए जो सूँड में तो हाथी भी भौंरावै
काँटा फँस जाए तलवे में तो गबरु भी लँगड़ावै
तू अड़ जा कस के, लड़ जा सब से
अड़ जा कस के, लड़ जा, अड़ जा, लड़ जा

ये पिद्दी बड़े हैं ज़िद्दी
ये पिद्दी हैं ज़िद्दी-ज़िद्दी
ये पिद्दी बड़े हैं ज़िद्दी
ये पिद्दी हैं ज़िद्दी-ज़िद्दी

पिद्दी-जिद्दी, पिद्दी-जिद्दी, पिद्दी-जिद्दी
पिद्दी-जिद्दी

कील अकड़ के खड़ी हो जब तो गाड़ी फुस कर जावै
फ़िसले razor मूछों पर तो इज़्ज़त गुल हो जावै
फ़िसले जो razor मूछों पर तो इज़्ज़त गुल हो जावै रे
पिद्दी-जिद्दी, पिद्दी-जिद्दी, पिद्दी-जिद्दी

तू अड़ जा कस के, लड़ जा सब से
अड़ जा कस के, लड़ जा, अड़ जा, लड़ जा

ये पिद्दी बड़े हैं ज़िद्दी
ये पिद्दी हैं ज़िद्दी-ज़िद्दी
ये पिद्दी बड़े हैं ज़िद्दी
ये पिद्दी हैं ज़िद्दी-ज़िद्दी

पिद्दी-जिद्दी, पिद्दी-जिद्दी, पिद्दी-जिद्दी
पिद्दी-जिद्दी

भिड़ जावे छोटी सी, चिड़िया plane गुवाटी खावै
भड़क उठे माचिस की तीली, जंगल भसम हो जावै
भड़के जो माचिस की तीली तो जंगल भसम हो जावै रे
पिद्दी-जिद्दी, पिद्दी-जिद्दी, पिद्दी-जिद्दी

तू अड़ जा कस के, लड़ जा सब से
अड़ जा कस के, लड़ जा, अड़ जा, लड़ जा

ये पिद्दी बड़े हैं ज़िद्दी
ये पिद्दी हैं ज़िद्दी-ज़िद्दी
ये पिद्दी बड़े हैं ज़िद्दी
ये पिद्दी हैं ज़िद्दी-ज़िद्दी

ये पिद्दी बड़े हैं ज़िद्दी
ये पिद्दी हैं ज़िद्दी-ज़िद्दी
ये पिद्दी बड़े हैं ज़िद्दी
ये पिद्दी हैं ज़िद्दी-ज़िद्दी



Credits
Writer(s): Amit Trivedi, Nitesh Tiwari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link