Vaishno Devi Ke Mandir

वैष्णों देवी के मंदिर में जा के
सर ये माँ के ही दर पे झुकाएँ
वैष्णों देवी के मंदिर में जा के
सर ये माँ के ही दर पे झुकाएँ

जो मोहब्बत मिली हमको माँ से
कर्ज़ उस प्यार का हम चुकाएँ
(वैष्णों देवी के मंदिर में जा के)
(सर ये माँ के ही दर पे झुकाएँ)

हर ग़मों को है वो हरने वाली
झोलियाँ सबकी वो भरने वाली
हर ग़मों को है वो हरने वाली
झोलियाँ सबकी वो भरने वाली

राहें दिखलाती वो ही सभी को
राहें दिखलाती वो ही सभी को
माँ की जय-जय करें, नाचें-गाएँ

(वैष्णों देवी के मंदिर में जा के)
(सर ये माँ के ही दर पे झुकाएँ)

होके माँ के ख़यालों से पावन
भक्तिमय कर ले अपना ये जीवन
होके माँ के ख़यालों से पावन
भक्तिमय कर ले अपना ये जीवन

खोके मैया के सुमिरन में हर पल
खोके मैया के सुमिरन में हर पल
जग के बंधन से छुटकारा पाएँ

(वैष्णों देवी के मंदिर में जा के)
(सर ये माँ के ही दर पे झुकाएँ)

मन्नतें पूरी करती है मैया
कष्ट भक्तों के हरती है मैया
मन्नतें पूरी करती है मैया
कष्ट भक्तों के हरती है मैया

मन की शक्ति की चिंगारियों से
मन की शक्ति की चिंगारियों से
ज्योत भक्ति की दिल में जगाए

(वैष्णों देवी के मंदिर में जा के)
(सर ये माँ के ही दर पे झुकाएँ)
वैष्णों देवी के मंदिर में जा के
सर ये माँ के ही दर पे झुकाएँ

जो मोहब्बत मिली हमको माँ से
कर्ज़ उस प्यार का हम चुकाएँ
(वैष्णों देवी के मंदिर में जा के)
(सर ये माँ के ही दर पे झुकाएँ)

(वैष्णों देवी के मंदिर में जा के)
(सर ये माँ के ही दर पे झुकाएँ)



Credits
Writer(s): Bharat Acharya, Sayed Ali
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link