Aasman Pe Baithi Chandni

आसमाँ पे बैठी चाँदनी, चल रहा है चाँद मेरे साथ
झूमे-गाए हवा, बाँहों में सिमट गई है रात
आसमाँ पे बैठी चाँदनी, चल रहा है चाँद मेरे साथ
झूमे-गाए हवा, बाँहों में सिमट गई है रात
आसमाँ पे बैठी चाँदनी...

हँस के ज़िंदगी गुज़ार दो
तुम ज़माने-भर को प्यार दो
हँस के ज़िंदगी गुज़ार दो
तुम ज़माने-भर को प्यार दो

भलाई तुम करो, बुराई से डरो
(भलाई तुम करो, बुराई से डरो)
मानो तुम मेरी बात

आसमाँ पे बैठी चाँदनी, चल रहा है चाँद मेरे साथ
झूमे-गाए हवा, बाँहों में सिमट गई है रात
आसमाँ पे बैठी चाँदनी...

अब हम आपको कभी नहीं जाने देंगे
हाँ, कभी नहीं जाने देंगे

छोड़ के गया जो कारवाँ
वो अकेला रह गया यहाँ
छोड़ के गया जो कारवाँ
वो अकेला रह गया यहाँ

अकेले हम नहीं, ख़ुशी भी कम नहीं
(अकेले हम नहीं, ख़ुशी भी कम नहीं)
तुम जो हो मेरे साथ

आसमाँ पे बैठी चाँदनी, चल रहा है चाँद मेरे साथ
झूमे-गाए हवा, बाँहों में सिमट गई है रात
आसमाँ पे बैठी चाँदनी, चल रहा है चाँद मेरे साथ
झूमे-गाए हवा, बाँहों में सिमट गई है रात

आसमाँ पे बैठी चाँदनी, चल रहा है चाँद मेरे साथ
झूमे-गाए हवा, बाँहों में सिमट गई है रात



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Anu Malik, Indeevar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link