Zehar Hai Ke Pyar Hai - Jhankar

आह!

ज़हर है की प्यार है, तेरा चुम्मा
कैसा ये खुमार है, तेरा चुम्मा
ज़हर है की प्यार है, तेरा चुम्मा
कैसा ये खुमार है, तेरा चुम्मा

मैंने देखा नहीं तेरे जैसा कोई
मुझको तेरे सर की कसम

ज़हर है की प्यार है, तेरा चुम्मा
कैसा ये खुमार है, तेरा चुम्मा

हो, मैंने देखा नहीं तेरे जैसा कोई
मुझको तेरे सर की कसम

ज़हर है की प्यार है, तेरा चुम्मा
कैसा ये खुमार है, तेरा चुम्मा

तू ना मुझे डंसाती, चढ़ती ना मस्ती
जान-ए-मन वरना, क्या है मेरी हँसती
ये मेरी आशिकी कम ना होगी कभी
कायम है जब तक ये दम

ज़हर है की प्यार है, तेरा चुम्मा
कैसा ये खुमार है, तेरा चुम्मा

हो, मैंने देखा नहीं तेरे जैसा कोई
मुझको तेरे सर की कसम

ज़हर है की प्यार है, तेरा चुम्मा
कैसा ये खुमार है, तेरा चुम्मा

(चुम्मा, चुम्मा, चुम्मा, चुम्मा)

प्यार का नशा है, दर्द-ए-ज़िगर से
देख मुझे जानम, अरे, दिल की नज़र से
ये मेरी बेखुदी और बढ़ने लगी
बहक जाएंगे कदम

ज़हर है की प्यार है, तेरा चुम्मा
कैसा ये खुमार है, तेरा चुम्मा

मैंने देखा नहीं तेरे जैसा कोई
मुझको तेरे सर की कसम

ज़हर है की प्यार है, तेरा चुम्मा
कैसा ये खुमार है, तेरा चुम्मा

तू है शिकारी, मैं हूँ निशाना
मुझे बर्फ़ीली, अरे आग में जलाना
ओ, देख ले बेख़बर प्यार का ये असर
घुटने लगा मेरा दम

ज़हर है की प्यार है, तेरा चुम्मा
कैसा ये खुमार है, तेरा चुम्मा

हो, मैंने देखा नहीं तेरे जैसा कोई
मुझको तेरे सर की कसम

ज़हर है की प्यार है, तेरा चुम्मा
कैसा ये खुमार है, तेरा चुम्मा



Credits
Writer(s): Rajesh Roshan, Dev Kohli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link