Zoom Zoom

Here we go

I don't know why
मुझे ऐसा क्यूँ लगे कि जैसे प्यार हो गया
तू जो मिली है
By God, मैं तब से star हो गया

चली किधर आँखों को मीचे?
जाए जिधर, मैं चलूँ पीछे
मेरी नज़र pic तेरी खींचे
ये कर के zoom-zoom
तेरी sexy-sexy आँखों में

...आँखों को मीचे
जाए जिधर, मैं चलूँ पीछे
मेरी नज़र pic तेरी खींचे
ये कर के zoom-zoom
तेरी sexy-sexy आँखों में

Uh-huh
Yo
Uh-huh

पूरा तू मस्त है, अब क्या बताना? (क्या बताना?)
तुझ से है वास्ता मेरा कुछ पुराना (कुछ पुराना)
दिल मेरा totally तुझ पे फ़िदा है (फ़िदा है)
है यही ज़िद मेरी, तुझ को है पाना (तुझ को है पाना)

ऐसा ना हमें कभी भी feel हुआ
होता है जो तेरे साथ रोज़ाना

जाऊँ जिधर आँखों को मीचे
आए उधर तू मेरे पीछे
तेरी नज़र pic मेरी खींचे
ये कर के zoom-zoom
Zoom-zoom, zoom-zoom

...आँखों को मीचे
जाए जिधर, मैं चलूँ पीछे
मेरी नज़र pic तेरी खींचे
ये कर के zoom-zoom
तेरी sexy-sexy आँखों में

Fit है, dude है, चेहरे पे glow है (चेहरे पे glow है)
इश्क़ में तू मगर थोड़ा सा slow है (थोड़ा सा slow है)
Cute है, cool है, थोड़ा hot भी है (hot भी है)
सामने मेरे क्यूँ हो जाता low है? (Low है?)

आती है तू सामने तो लगता है
ऐसा ख़ूबसूरत ख़्वाब देखा ना

जाऊँ जिधर आँखों को मीचे
आए उधर तू मेरे पीछे
तेरी नज़र pic मेरी खींचे
ये कर के zoom-zoom
Zoom-zoom, zoom-zoom

...आँखों को मीचे
जाए जिधर, मैं चलूँ पीछे
मेरी नज़र pic तेरी खींचे
ये कर के zoom-zoom
तेरी sexy-sexy आँखों में



Credits
Writer(s): Arko, Arko , Adeip Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link