Teri Yaad

तेरी याद जब-जब आती है
दर्द भी होता है, आँख भर जाती है
तेरी याद जब-जब आती है
दर्द भी होता है, आँख भर जाती है

तेरे बिन ऐसे जीना...
तेरे बिन ऐसे जीना सज़ा सी लगती है

तेरी याद जब-जब आती है
दर्द भी होता है, आँख भर जाती है

तेरे जाने से रुक गईं साँसें फ़िर भी मैं जी रहा हूँ
पानी से आँसू ज़्यादा ही पी रहा हूँ
तुझको खोने से लगता है ऐसे ख़ुद को जैसे खोया हूँ
दिल की दर्द को बयाँ ना कर पाऊँ

तेरे बिन ऐसे जीना...
तेरे बिन ऐसे जीना सज़ा सी लगती है

तेरी याद जब-जब आती है
दर्द भी होता है, आँख भर जाती है

मेरी परछाई ले ली रिहाई मुझको तनहाई दे के
चलते-चलते साथ दे गई धोखे
दिल की कारवाई बंद कर गई ले के प्यार के मौके
हँसते-हँसते बन के हवा के झोंकें

तेरे बिन ऐसे जीना...
तेरे बिन ऐसे जीना सज़ा सी लगती है

तेरी याद जब-जब आती है
दर्द भी होता है, आँख भर जाती है
तेरी याद जब-जब आती है
दर्द भी होता है, आँख भर जाती है

तेरे बिन ऐसे जीना...
तेरे बिन ऐसे जीना सज़ा सी लगती है

तेरी याद जब-जब आती है
दर्द भी होता है, आँख भर जाती है



Credits
Writer(s): Puspak Parida, Rajat Parida
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link