Ohh Yaara

आँसुओं की बारिशें आँखों से बह गईं
ख़्वाबों की इमारतें एक पल में ढह गईं

किस से कहूँ, कैसे कहूँ एहसास है तू मेरा?
तू चला गया दिल से, मगर आँखों में तेरा चेहरा

अब भी रहता है तू मुझ में
मैं खोया रहता हूँ तुझ में, तू ही तो मेरा सहारा

ओ, यारा, ओ, यारा, ओ, यारा
ओ, यारा, ओ, यारा, ओ, यारा

आँसुओं की बारिशें आँखों से बह गईं
ख़्वाबों की इमारतें पल में ढह गईं
आँसुओं की बारिशें आँखों से बह गईं
ख़्वाबों की इमारतें पल में ढह गईं

बहुत कहा, बहुत सुना, पर तूने एक ना सुनी
Whoa, whoa, whoa
बहुत कहा, बहुत सुना, पर तूने एक ना सुनी
क़िस्मत में मेरी तू नहीं, फिर क्यूँ है तुझ पे यक़ीं?
फिर क्यूँ है तुझ पे यक़ीं?

अब भी तड़पा है तू मुझ में
अब भी धड़का है तू मुझ में, तू ही तो मेरा सहारा

ओ, यारा, ओ, यारा, ओ, यारा
ओ, यारा, ओ, यारा, ओ, यारा, ओ-ओ

यारा, ओ

आँसुओं की बारिशें आँखों से बह गईं
ख़्वाबों की इमारतें पल में ढह गईं

जीना नहीं तेरे बिना घुट-घुट के अब यूँ मुझे
Whoa
जीना नहीं तेरे बिना घुट-घुट के अब यूँ मुझे
मर भी जाऊँ मैं अगर, उफ़ ना करूँगा मैं तुझे
उफ़ ना करूँगा मैं तुझे

यादें हैं तेरी इस दिल में
तेरे बिन हूँ मैं मुश्किल में, तू ही तो मेरा सहारा

ओ, यारा, ओ, यारा, ओ, यारा
ओ, यारा, ओ, यारा, ओ, यारा, ओ



Credits
Writer(s): Rashid Khan, Vishal Samrat
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link