Chham Chham Baje Re Payaliya

छम-छम बाजे रे पायलिया, मैया, तेरी रे पायलिया
(छम-छम बाजे रे पायलिया, मैया, तेरी रे पायलिया)
मैया मैं निहारूँ तेरी छवि, मेरी मेया
(मैया मैं निहारूँ तेरी छवि, मेरी मेया)
हाँ, छम-छम बाजे रे पायलिया, मैया, तेरी रे पायलिया

ओ, हो गई मैया मैं तेरी दीवानी रे दीवानिया
(हो गई मैया मैं तेरी दीवानी रे दीवानिया)
तू ही जननी, तू ही अंबे, तू ही जग की मैया
(तू ही जननी, तू ही अंबे, तू ही जग की मैया)

छम-छम बाजे रे पायलिया, मैया, तेरी रे पायलिया
(मैया मैं निहारूँ तेरी छवि, मेरी मेया)
ओ, छम-छम बाजे रे पायलिया, मैया, तेरी रे पायलिया
(छम-छम बाजे रे पायलिया, मैया, तेरी रे पायलिया)

भाल सजाऊँ, भोज चढ़ाऊँ, जी वो मेरी मैया
(भाल सजाऊँ, भोज चढ़ाऊँ, जी वो मेरी मैया)
तू ही दुर्गा, तू ही काली, नैया की खिवैया
(तू ही दुर्गा, तू ही काली, नैया की खिवैया)

छम-छम बाजे रे पायलिया, मैया, तेरी रे पायलिया
(मैया मैं निहारूँ तेरी छवि, मेरी मेया)
हाँ, छम-छम बाजे रे पायलिया, मैया, तेरी रे पायलिया
(छम-छम बाजे रे पायलिया, मैया, तेरी रे पायलिया)

ओ, गंगाजल की गगरी लाऊँ, पी ले मेरी मैया
(गंगाजल की गगरी लाऊँ, पी ले मेरी मैया)
तू ही गंगा, तू ही जमुना, सागर तू ही मैया
(तू ही गंगा, तू ही जमुना, सागर तू ही मैया)

छम-छम बाजे रे पायलिया, मैया, तेरी रे पायलिया
(मैया मैं निहारूँ तेरी छवि, मेरी मेया)
ओ, छम-छम बाजे रे पायलिया, मैया, तेरी रे पायलिया
(छम-छम बाजे रे पायलिया, मैया, तेरी रे पायलिया)

मखमल की है सेज सजी, विराजो मेरी मैया
(मखमल की है सेज सजी, विराजो मेरी मैया)
जोत जलाई, अगर जलाया, तेेरे द्वारे मैया
(जोत जलाई, अगर जलाया, तेेरे द्वारे मैया)

छम-छम बाजे रे पायलिया, मैया, तेरी रे पायलिया
(मैया मैं निहारूँ तेरी छवि, मेरी मेया)
छम-छम बाजे रे पायलिया, मैया, तेरी रे पायलिया
(छम-छम बाजे रे पायलिया, मैया, तेरी रे पायलिया)

(छम-छम बाजे रे पायलिया, मैया, तेरी रे पायलिया)
(छम-छम बाजे रे पायलिया, मैया, तेरी रे पायलिया)



Credits
Writer(s): Kartik Kartik, Kailash Mehta
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link