Kaisi Ho ?

हूँ आज मैं नहीं जो तुम्हारे साथ
तो क्या हुआ?
बैठा हूँ मैं किसी और के आज साथ
तो क्या हुआ?

बात शायद ना हो तुमसे
ना शिकायत कोई तुमसे
रहेगा फिर भी सवाल

कैसी हो? तुम कैसी हो?
कैसी हो? तुम कैसी हो?
जैसी मेरे साथ थी तुम
क्या वैसी की वैसी ही हो?
कैसी हो? तुम कैसी हो?

तुम्हें रास्ते भूलने की थी आदत बड़ी
सबर नाम की चीज़ भी तुमसे थी ना जुड़ी
प्यार से ये लम्हे मेरी ज़िंदगी को अभी छू रहे

बात शायद ना हो तुमसे
ना शिकायत कोई तुमसे
रहेगा फिर भी सवाल

कैसी हो? तुम कैसी हो?
कैसी हो? तुम कैसी हो?
जैसी मेरे साथ थी तुम
क्या वैसी की वैसी ही हो?
कैसी हो? तुम कैसी हो?



Credits
Writer(s): Amartya Bobo Rahut, Siddhant Kaushal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link