Shirdi Mein Aa Dekh Sai Leela

शिरडी में आ देख, साईं, लीला क्या दिखलाएँ
मंदिर में आ देख, साईं, लीला क्या दिखलाएँ
शिरडी में आ देख, साईं, लीला क्या दिखलाएँ
मंदिर में आ देख, साईं, लीला क्या दिखलाएँ
शिरडी में, मंदिर में देख-देख-देख लीला क्या दिखलाएँ
साईं

शिरडी में...
हाँ, शिरडी में...

प्यारी धूनी जले दिन-रैन, जहाँ झुक जाते सब नैन
जिसकी पवन भभूत भभूति माथे जिसके भी है लगती
उसके रोग-शोक मिट जाते, संकट पास नहीं फिर आते
जादू सिर चढ़ के ये बोले, तू भी मुक्त ग़मों से होले

शिरडी में आ देख, साईं, लीला क्या दिखलाएँ
मंदिर में आ देख, साईं, लीला क्या दिखलाएँ
शिरडी में, मंदिर में देख-देख-देख लीला क्या दिखलाएँ
साईं

ओ, भैया, ज़रा आ, इस सिर को तू झुका
शिरडी वाला है दयाल, बे-मिसाल

शिरडी में आ देख, साईं, लीला क्या दिखलाएँ
मंदिर में आ देख, साईं, लीला क्या दिखलाएँ
शिरडी में, मंदिर में देख-देख-देख लीला क्या दिखलाएँ

मिलेगा तुझे अपरंपार, तू आ, आ
साईं करेगा तेरा दुखड़ा पार, आ, आ
मिलेगा तुझे अपरंपार, तू आ, आ
साईं करेगा तेरा दुखड़ा पार, आ, आ

इस धरती पे साईं मेरे ने रंग बड़े दिखलाए
जादू करने पानी से ही घर-घर दीये जलाए
झोली भर-भर ले गए रहमत अपने और पराए
जो भी रख भरोसा आए, मोती जितने माँगे पाए
जितने माँगे पाए, हाँ-हाँ, जिसने माँगे पाए

आजा-आजा, कि साईं जी दयाल हो गए
आजा-आजा, कि साईं जी दयाल हो गए
माथा चरणों में टेक, यहाँ तेरे हैं अनेक
तू भी जलवा तो देख, सिर्फ तू साईं का
साईं जी दयाल हो गए, आजा-आजा, दर पे आजा

आजा, दिल से "साईं-साईं" बोल
साईं बोले कुछ लगता ना मोल
यूँ ना हो अब तू डावाँ-डोल
साईं की रहमत बड़ी अनमोल

ओ, भैया, ओ, साथी, साईं पे रख विश्वास
तू क्यूँ घबराता? वो दाता-दीन सा था, तू उसकी शरण में आ
वो कर देगा पूरी आस, तू सच्चे मन से कर अरदास
साईं, सबका पालनहार, साईं सहारे कुल संसार

शिरडी में, शिरडी में...
शिरडी में देख-देख-देख-देख
साईं सूखे पेड़ जिलाए, साईं सोए भाग्य जगाए
साईं मुर्दों को दे जीवन, साईं नाम का सच्चा बँधन
साईं जिसका थामे हाथ, साईं सदा ही उसके साथ
जिसने जिसको जहाँ पुकारा, साईं ने दिया सहारा

शिरडी में आ देख, साईं, लीला क्या दिखलाएँ
मंदिर में आ देख, साईं, लीला क्या दिखलाएँ
शिरडी में आ देख, साईं, लीला क्या दिखलाएँ
मंदिर में आ देख, साईं, लीला क्या दिखलाएँ
शिरडी में, मंदिर में देख-देख-देख लीला क्या दिखलाएँ
साईं



Credits
Writer(s): Balbir Nirdosh, Shravan Rathod, Nadeem Saifi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link