Dil Mein Sanam Ki Soorat (Jhankar)

दिल में सनम की सूरत, आँखों में आशिक़ी दे
दिल में सनम की सूरत, आँखों में आशिक़ी दे
मेरे ख़ुदा, मुझे तू एक और ज़िंदगी दे

दिल में सनम की सूरत, आँखों में आशिक़ी दे
दिल में सनम की सूरत, आँखों में आशिक़ी दे
मेरे ख़ुदा, मुझे तू एक और ज़िंदगी दे
एक और ज़िंदगी दे

कैसे करूँ मोहब्बत दो दिन की ज़िंदगी में?
ये दिन तो बीत जाएँगे यूँ ही हँसी-हँसी में
कैसे करूँ मोहब्बत दो दिन की ज़िंदगी में?
ये दिन तो बीत जाएँगे यूँ ही हँसी-हँसी में

जी-भर के प्यार कर लूँ ऐसी मुझे ख़ुशी दे
जी-भर के प्यार कर लूँ ऐसी मुझे ख़ुशी दे
मेरे ख़ुदा, मुझे तू एक और ज़िंदगी दे

दिल में सनम की सूरत, आँखों में आशिक़ी दे
दिल में सनम की सूरत, आँखों में आशिक़ी दे
मेरे ख़ुदा, मुझे तू एक और ज़िंदगी दे
एक और ज़िंदगी दे

१०० साल तक सनम की आँखों में डूब जाऊँ
१०० साल और हों तो उसको गले लगाऊँ
१०० साल तक सनम की आँखों में डूब जाऊँ
१०० साल और हों तो उसको गले लगाऊँ

१०० साल फिर मिलन की दुनिया नई-नई दे
१०० साल फिर मिलन की दुनिया नई-नई दे
मेरे ख़ुदा, मुझे तू एक और ज़िंदगी दे

दिल में सनम की सूरत, आँखों में आशिक़ी दे
दिल में सनम की सूरत, आँखों में आशिक़ी दे
मेरे ख़ुदा, मुझे तू एक और ज़िंदगी दे
एक और ज़िंदगी दे



Credits
Writer(s): Anu Malik, Zameer Kazmi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link