Chupke Chupke Ghoor Na Mujhko (Jhankar)

चुपके-चुपके घूर ना मुझको, दूँगा मैं गाली
चुपके-चुपके घूर ना मुझको, दूँगा मैं गाली
गाली दूँगा, उड़ जाएगी गालों से लाली, रे बाबा

ए, चुपके-चुपके घूर ना मुझको, दूँगा मैं गाली
गाली दूँगा, उड़ जाएगी गालों से लाली

चिक-चिक, चिक-चिक, चिक-चिक, चिक-चिक Chiclet
अरे, जहाँ भी जाऊँ चिपके बनके Chiclet, ओए, Chiclet
(चिक-चिक, चिक-चिक, चिक-चिक, चिक-चिक Chiclet)
(जहाँ भी जाए चिपके बनके Chiclet, ओ, Chiclet)

झटक के ज़ुल्फ़ें, पटक के पैरों को ये मटक रही है
मेरे गले में पड़ गई, यारों, मुझसे चिपक गई है
सारे शहर में इस लड़की के ग़ुस्से की हलचल है
आँख में ग़ुस्सा, नाक पे ग़ुस्सा, ग़ुस्से से पागल है

हाथ मलेगी, चिल्लाएगी, पीटेगी ताली
लैला की copy करती है मजनूँ की साली

चुपके-चुपके घूर ना मुझको, दूँगा मैं गाली
गाली दूँगा, उड़ जाएगी गालों से लाली, रे बाबा

Hey, चिक-चिक, चिक-चिक, चिक-चिक, चिक-चिक Chiclet
अरे, जहाँ भी जाऊँ चिपके बनके Chiclet, ओ, Chiclet

मुझसे प्यार जताती है ये देखो अकड़-अकड़ के
चाल है इसकी टेढ़ी, सीधा कर दूँ इसे पकड़ के

एक लड़की है लेकिन एक लड़की के १०० लफ़ड़े हैं
बेढंगी बातें करती है, रोज़ नए झगड़े हैं
फूल समझती है ये ख़ुद को काँटों की डाली
खाली-पीली धौंस जमाती है नखरे वाली

चुपके-चुपके घूर ना मुझको, दूँगा मैं गाली
गाली दूँगा, उड़ जाएगी गालों से लाली, बाबा

चुपके-चुपके घूर ना मुझको, दूँगा मैं गाली
गाली दूँगा, उड़ जाएगी गालों से लाली

हाय, चिक-चिक, चिक-चिक, चिक-चिक, चिक-चिक Chiclet
अरे, जहाँ भी जाऊँ चिपके बनके Chiclet, ओ, Chiclet
(चिक-चिक, चिक-चिक, चिक-चिक, चिक-चिक Chiclet)
(जहाँ भी जाए चिपके बनके Chicklet, ओ, Chiclet)



Credits
Writer(s): Anu Malik, Dev Kohli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link