Aaj Pehli Baar Dil Ki Baat (Jhankar)

अब तक मैं चुप रहता था, तुझसे कुछ नहीं कहता था
कब से दिल दीवाना था, ख़ुद से भी बेगाना था
हम ने कई बार मुलाक़ात की है

आज पहली बार दिल की बात की है
आज पहली बार दिल की बात की है
आज पहली बार दिल की बात की है
आज पहली बार दिल की बात की है

अब तक मैं चुप रहती थी, तुझसे कुछ नहीं कहती थी
कब से मैं दीवानी थी, ख़ुद से भी बेगानी थी
हम ने कई बार मुलाक़ात की है

आज पहली बार दिल की बात की है
आज पहली बार दिल की बात की है
आज पहली बार दिल की बात की है
आज पहली बार दिल की बात की है

यूँ मिली थी नज़र से नज़र, मैं तुझे प्यार करने लगा था
यूँ मिली थी नज़र से नज़र, मैं तुझे प्यार करने लगा था
मेरा सौदाई दिल, बेख़बर, इन अदाओं पे मरने लगा था

राज़-ए-दिल छुपाता था, कुछ ना बोल पाता था
इन बहके नज़ारों से, कह दूँ चाँद-सितारों से
मैंने वफ़ा तेरे साथ की है

आज पहली बार दिल की बात की है
आज पहली बार दिल की बात की है
आज पहली बार दिल की बात की है
आज पहली बार दिल की बात की है

चोरी-चोरी, मेरे हमसफ़र, ख़्वाब तेरे सजाने लगी थी
ओ, चोरी-चोरी, मेरे हमसफ़र, ख़्वाब तेरे सजाने लगी थी
सारी दुनिया को मैं भूल के तेरे नज़दीक आने लगी थी

वो जो शाम गुज़रती थी, तेरे नाम गुज़रती थी
तेरी याद सताती थी, मुझको नींद ना आती थी
पूछ ना, बसर कैसे रात की है

आज पहली बार दिल की बात की है
आज पहली बार दिल की बात की है
आज पहली बार दिल की बात की है
आज पहली बार दिल की बात की है

अब तक मैं चुप रहता था, तुझसे कुछ नहीं कहता था
कब से मैं दीवानी थी, ख़ुद से भी बेगानी थी
हम ने कई बार मुलाक़ात की है

आज पहली बार दिल की बात की है
आज पहली बार दिल की बात की है
आज पहली बार दिल की बात की है
आज पहली बार दिल की बात की है



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Shravan Rathod, Nadeem Saifi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link