Pardesi Pardesi - Kumar Sanu & Alka Yagnik Version; Jhankar

मैं ये नहीं कहता कि प्यार मत करना
किसी मुसाफ़िर का मगर एतबार मत करना

मुझे छोड़ के, मुझे छोड़ के
परदेसी, परदेसी, जाना नहीं
परदेसी, परदेसी, जाना नहीं
मुझे छोड़ के, मुझे छोड़ के
परदेसी, परदेसी, जाना नहीं
मुँह मोड़ के, दिल तोड़ के

परदेसी, मेरे यारा, वादा निभाना
मुझे याद रखना, कहीं भूल ना जाना

परदेसी, परदेसी, जाना नहीं
मुझे छोड़ के, मुझे छोड़ के
परदेसी, परदेसी, जाना नहीं
मुँह मोड़ के, दिल तोड़ के

परदेसी, मेरे यारा, वादा निभाना
तुम याद रखना, कहीं भूल ना जाना

परदेसी, परदेसी, जाना नहीं
मुझे छोड़ के, मुझे छोड़ के

हाय
मेरे दिल में यूँ ही रहना तुम प्यार-प्यार बन के
आए हो मेरी ज़िंदगी में तुम बहार बन के

फूलों के मौसम में मिलने आते हैं
पतझड़ में पंछी बन कर उड़ जाते हैं
फूलों के मौसम में मिलने आते हैं
पतझड़ में पंछी बन कर उड़ जाते हैं

हँसती आँखों को आँसू दे जाते हैं
वादा करके भी ना वापस आते हैं

परदेसी, मेरे यारा, गुज़रा ज़माना
उसे याद रखना, कहीं भूल ना जाना

परदेसी, परदेसी, जाना नहीं
मुझे छोड़ के, मुझे छोड़ के

भूल ना जाना
भूल ना जाना
भूल ना जाना

सच कहते हैं दुनिया वाले, "प्यार ना कर
प्यार तो है एक रोग बुरा, इस रोग से डर"
सच कहते हैं दुनिया वाले, "प्यार ना कर
प्यार तो है एक रोग बुरा, इस रोग से डर"
दीवानों की क़िस्मत में तन्हाई है
इश्क़ का दूजा नाम तो यार, जुदाई है

परदेसी, मेरे यारा, मुझे ना रुलाना
तुम याद रखना, कहीं भूल ना जाना

परदेसी, परदेसी, जाना नहीं
मुझे छोड़ के, मुझे छोड़ के

परदेसी, मेरे यारा, ओ, वादा निभाना
परदेसी, मेरे यारा, ओ, लौट के आना
मुझे याद रखना, कहीं भूल ना जाना

ओ, मेरे परदेसी, जाना नहीं
मुझे छोड़ के, मुझे छोड़ के
ओ, मेरे परदेसी, जाना नहीं
मुँह मोड़ के, दिल तोड़ के

ओ, मेरे परदेसी, तू जाना नहीं
मुझे छोड़ के, हाँ, मुझे छोड़ के



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Shravan Rathod, Nadeem Saifi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link