Shraddha Se Aayi

जय-जय अम्बे, जय जगदम्बे

(मैय्या-मैय्या, जय अम्बे मैय्या)
(मैय्या-मैय्या, जय अम्बे मैय्या)

Hmm, श्रद्धा से आई तेरी भक्तों की टोलियाँ (मैय्या-मैय्या, जय अम्बे मैय्या)
माँ, भर देना खुशियों से सबकी ही झोलियाँ (मैय्या-मैय्या, जय अम्बे मैय्या)
माँ, मनचाही तुझसे मुरादें, माँ, लेंगे (मैय्या-मैय्या, जय अम्बे मैय्या)
माँ, खुश होके गुनगाण तेरा करेंगे (मैय्या-मैय्या, जय अम्बे मैय्या)

तारी, महारानी, तूनेे सारी ही दुनिया
सारी ही दुनिया, सारी ही दुनिया (जय हो!)

भवन तेरा बस गया भक्तों के मन में
(भवन तेरा बस गया भक्तों के मन में)
(भवन तेरा बस गया भक्तों के मन में)

माँ, सच्चे हैं तेरे दरबार (जय, जय-जय मैय्या)
लीला है तेरी अपार (जय, जय-जय मैय्या)
सच्चे हैं तेरे दरबार (जय, जय-जय मैय्या)
लीला है तेरी अपार (जय, जय-जय मैय्या)

"रोज़ यहाँ आते हैं लाखों सवाली
आज तक कोई भी गया ना खाली"
कहते थे नाच के वो, माँ, शेरावाली (जय हो!)

भवन तेरा बस गया भक्तों के मन में
(भवन तेरा बस गया भक्तों के मन में)

माँ, जब भी तू होती दयाल (जय, जय-जय मैय्या)
भक्तों को करती निहाल (जय, जय-जय मैय्या)
खरे भी तारे हैं, खोटे भी तारे हैं, बड़े भी तारे हैं, छोटे भी तारे हैं
धरनी भी तारे हैं, पापी भी तारे हैं, सारे भी तारे हैं
माँ, जब भी तू होती दयाल (जय, जय-जय मैय्या)
भक्तों को करती निहाल (जय, जय-जय मैय्या)

सबकी ही तूने बिगड़ी सँवारी
देती उजाले हैं ज्योति तुम्हारी
इसलिए कहते हैं तेरे पुजारी (जय हो!)

भवन तेरा बस गया भक्तों के मन में
(भवन तेरा बस गया भक्तों के मन में)
(भवन तेरा बस गया भक्तों के मन में)

तारी, महारानी, तूनेे सारी ही दुनिया
सारी ही दुनिया, सारी ही दुनिया (जय हो!)

(भवन तेरा बस गया भक्तों के मन में)
(भवन तेरा बस गया भक्तों के मन में)
(भवन तेरा बस गया भक्तों के मन में)

(भवन तेरा बस गया भक्तों के मन में)
(भवन तेरा बस गया भक्तों के मन में)
(भवन तेरा बस गया भक्तों के मन में)

(भवन तेरा बस गया भक्तों के मन में)
(भवन तेरा बस गया भक्तों के मन में)



Credits
Writer(s): Balbir Nirdosh, Vinay Vinay, Nikhil
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link