Dil Mera Chalte Chalte (Jhankar)

धड़कन धड़क रही थी, साँसें भी चल रही थी
तुम सामने क्या आए, जाने क्या हुआ
बोलो क्या हुआ?
जाने क्या हुआ, बोलो क्या हुआ?

दिल मेरा चलते-चलते, जाने क्यूँ रुक-रुक सा गया
तुमसे नज़र जो मिली, दिल में फिर कुछ-कुछ सा हुआ
कुछ-कुछ से हाय-हाय तक
हाय-हाय से उफ़-उफ़ तक
उफ़-उफ़ से प्यार हो गया
उफ़-उफ़ से प्यार हो गया

दिल मेरा चलते-चलते, जाने क्यूँ रुक-रुक सा गया
तुमसे नज़र जो मिली, दिल में फिर कुछ-कुछ सा हुआ
कुछ-कुछ से हाय-हाय तक
हाय-हाय से उफ़-उफ़ तक
उफ़-उफ़ से प्यार हो गया
उफ़-उफ़ से प्यार हो गया

देखो वो देखो अम्बर पे तारे
क्यूँ कर रहे हैं हमको इशारे
जितने हैं तारे सारे के सारे
लिखे हैं तुझको खत हैं हमारे

तारों में तुमने जो लिखा
मैंने वो चुप-चुप पढ़ लिया
चुप-चुप से गुपचुप तक
गुपचुप से छुप-छुप तक
छुप-छुप से प्यार हो गया
छुप-छुप से प्यार हो गया

दिल मेरा चलते-चलते, जाने क्यूँ रुक-रुक सा गया
तुमसे नज़र जो मिली, दिल में फिर कुछ-कुछ सा हुआ
कुछ-कुछ से हाय-हाय तक
हाय-हाय से उफ़-उफ़ तक
उफ़-उफ़ से प्यार हो गया
उफ़-उफ़ से प्यार हो गया

अच्छा बताओ किस दिन मिले थे
तब प्यार के फूल लब पे खिले थे
जो पल जहाँ था अब भी वहीं है
तेरे सिवा कुछ याद नहीं है

लब मेरे फूल बन गए
जब तेरे होंठों ने छुआ
होंठों से साँसों तक
साँसों से खुशबू तक
खुशबू से प्यार हो गया
खुशबू से प्यार हो गया

दिल मेरा चलते-चलते, जाने क्यूँ रुक-रुक सा गया
तुमसे नज़र जो मिली, दिल में फिर कुछ-कुछ सा हुआ
कुछ-कुछ से हाय-हाय तक
हाय-हाय से उफ़-उफ़ तक
उफ़-उफ़ से प्यार हो गया
उफ़-उफ़ से प्यार हो गया



Credits
Writer(s): Anu Malik, Maya Govind
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link