Mujhse Hui Bas Yeh - Jhankar

मुझसे हुई बस ये ख़ता
मैंने तुझे चाहा, सनम
छुप-छुप के रोती रही
तूने दिए कैसे ये ग़म

ओ, बेख़बर, बेरहम
कर ले चाहे जितने सितम
ना चाहत कभी होगी कम
मुझे इन आँसुओं की क़सम

मैंने किया है तुझसे सच्चा प्यार
मैंने किया है तुझसे सच्चा प्यार



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link