Dil Se Niklegi - Jhankar

दिल से निकलेगी ना मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वतन आएगी

देस मेरे, देस मेरे, मेरी जान है तू
देस मेरे, देस मेरे, मेरी जान है तू
देस मेरे, देस मेरे, मेरी शान है तू

सुनाई थी जो बचपन मे वो ही लोरी सुना दे, माँ
सुनाई थी जो बचपन मे वो ही लोरी सुना दे, माँ
तू अपनी गोद में अब चैन से मुझको सुला दे, माँ
तेरे चरणों मे सब कुछ हम लुटाने से नहीं डरते

देस मेरे, देस मेरे
देस मेरे, देस मेरे

देस मेरे, देस मेरे, मेरी जान है तू
देस मेरे, देस मेरे, मेरी जान है तू
देस मेरे, देस मेरे, मेरी शान है तू
देस मेरे, देस मेरे, मेरी शान है तू
देस मेरे, देस मेरे, देस मेरे



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, A.r. Rahman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link