Jab Jab

जब-जब दूर मुझसे जाएगी मुस्कुरा के
तब-तब रोक लूँगा मैं तुझे अपना बना के

जा ना पाएगी तू दिल लगा के
जा ना पाएगी तू दिल लगा के
मेरी हो जाएगी दिल लगा के
जा ना पाएगी तू दिल लगा के

घुल जा आ के मुझमें तू इस तरह
जैसे साँस में घुलती है हवा
क्या रहा मेरा? सब हो गया तेरा
झील का पानी मैं, तू ठहरा रंग गहरा

जा के तू फिर आएगी मुझसे मिलने दोबारा
हो ना पाएगा तुझ बिन मेरा गुज़ारा

जा ना पाएगी तू दिल लगा के
जा ना पाएगी तू दिल लगा के
मेरी हो जाएगी दिल लगा के
जा ना पाएगी तू दिल लगा के



Credits
Writer(s): Sonal Pradhan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link