Tum Pe Hum Toh (Female Version)

तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं
मिटने की ज़िद किए जा रहे हैं
तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं
मिटने की ज़िद किए जा रहे हैं
तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं
मिटने की ज़िद किए जा रहे हैं

सोच के तुम को लगता है दिल को
अपनी नज़र में लुटे जा रहे हैं
तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं
मिटने की ज़िद किए जा रहे हैं

ख़्वाब तो बस ज़रिया है तुम को पाने का
तेरी साँसों में बस के दिल तक आने का
ख़्वाब तो बस ज़रिया है तुम को पाने का
तेरी साँसों में बस के दिल तक आने का

कैसा सफ़र है, कैसी डगर है
राहतों से दूर हुए जा रहे हैं
तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं
मिटने की ज़िद किए जा रहे हैं

छू भी लो नज़र से मुझे, क्यूँ शरमाते हो?
है इश्क़ तुम्हें भी बेपनाह, क्यूँ छुपाते हो?
छू भी लो नज़र से मुझे, क्यूँ शरमाते हो?
है इश्क़ तुम्हें भी बेपनाह, क्यूँ छुपाते हो?

बिन तेरे आजकल लगता है हर पल
बेतहाशा हम तो बिखरे जा रहे हैं
तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं
मिटने की ज़िद किए जा रहे हैं
तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं
मिटने की ज़िद किए जा रहे हैं

सोच के तुम को लगता है दिल को
अपनी नज़र में लुटे जा रहे हैं
तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं
मिटने की ज़िद किए जा रहे हैं

मिटने की ज़िद किए जा रहे हैं
मिटने की ज़िद किए जा रहे हैं
मिटने की ज़िद किए जा रहे हैं



Credits
Writer(s): Laado Suwalka, Raghav Sachar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link