Tum Bewafa Ho (feat. Arjun Bijlani & Nia Sharma)

जाने क्यूँ बिना बरसे ही बारिशें गुज़र गई
नाम आया जीने का तो धड़कनें मुकर गई
जाने क्यूँ बिना बरसे ही बारिशें गुज़र गई
नाम आया जीने का तो धड़कनें मुकर गई

तुम चले जो गए हो, सब बदल सा गया है
रह गए तन्हा हम ज़िंदगी में

तुम बेवफ़ा हो, सब जानते थे
फिर भी तुम्हें हम दिल मानते थे
हमें भी शहर में कई चाहते थे
फ़िर भी तुम्हें हम दिल मानते थे

तेरे वास्ते हम तेरी दिल्लगी थे
तेरे दिल में हम तो कहीं भी नहीं थे
तुम्हें चाहने का है अफ़सोस हमको
इससे भले हम अकेले सही थे

आज हम जाते-जाते लेके नम दोनों आँखें
तेरी यादें यहीं छोड़ जाएँ

तुम बेवफ़ा हो, सब जानते थे
फिर भी तुम्हें हम दिल मानते थे

तुमने जो रातें सो के गुज़ारी
हमने वो सारी रो के गुज़ारी
हमारी जगह तुम नहीं इसलिए
फ़िर तुम कैसे जानो वफ़ाएँ हमारी?

अब यहीं अलविदा है, आज से हम जुदा हैं
एक-दूजे को हम भूल जाएँ

तुम बेवफ़ा हो, सब जानते थे
फिर भी तुम्हें हम दिल मानते थे
हमें भी शहर में कई चाहते थे
फ़िर भी तुम्हें हम दिल मानते थे



Credits
Writer(s): Kunaal Vermaa
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link