Manmaniyan

तूने हाँ में हाँ करवा ली, रूठ के सारी ज़िद मनवा ली
तूने हाँ में हाँ करवा ली, रूठ के सारी ज़िद मनवा ली
प्यार में हम से क्या-क्या ना करवा लिया

मनमानियाँ, मनमानियाँ, हाय, तेरी मनमानियाँ
मनमानियाँ, मनमानियाँ, देखी तेरी मनमानियाँ

मैं लाख छुड़ाना चाहूँ, लेकिन दिल को लागी
तेरी आदतें, आदतें, आदतें नई
पहले ही ग़म क्या कम थे, क्यूँ मैंने है पा ली
तेरी आफ़तें, आफ़तें, आफ़तें नई?

तेरी अब ना एक सुनूँगी, तेरे सर की क़स्में खा ली
तेरी अब ना एक सुनूँगी, तेरे सर की क़स्में खा ली
ना को मेरी हाँ तूने करवा लिया

मनमानियाँ, मनमानियाँ, हाय, तेरी मनमानियाँ
मनमानियाँ, मनमानियाँ, देखी तेरी मनमानियाँ

था दिल से दिल का सौदा, क्यूँ ये बाज़ी खेली
और बेवजह बेपनाह प्यार कर लिया?
हर बार सँभाला दिल को, लेकिन अबकी बारी
इक़रार कर, हार कर प्यार कर लिया

एक तेरा दिल हम को देके, हम से हमारी जाँ रखवा ली
एक तेरा दिल हम को देके, हम से हमारी जाँ रखवा ली
अपने रंग में हम को भी रंगवा लिया

मनमानियाँ, मनमानियाँ, हाय, तेरी मनमानियाँ
मनमानियाँ, मनमानियाँ, देखी तेरी मनमानियाँ



Credits
Writer(s): Krsna Solo, Saaveri Verma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link