UNDERTAKER

अपनों से जो दिल पे चोट खाऊंगा
गलतफहमी तेरी लौट जाऊंगा
बनके वापस तेरी मौत आऊंगा
UNDERTAKER जैसे लौट आऊंगा

मैंने पाले जो पहले वो सांप थे
तभी चलता अब हिसाब से
यहाँ फुद्दू भी गुद्दी नाप दे
अब सच वो सब जो खवाब थे
तू मांग लेता भाई मैं सब हार देता
तू देता ना धोका मैं जान वार देता
जा माफ किया मैंने तुझे दोगले दल्ले
गैर कोई होता मैं गांड फाड़ देता
किस्मत देख मिली अपनों से हार
Kiss my dick जो करे सपनों पर वार
हमसे जो करते हैं बातें गलत
फिर खर्चा पानी और चांटे अलग
अब हार का चुभता हैं डांक
राजा बना दिया रंक
जब अपने निकले दोगले
तो गैर से कैसी जंग

आ-आ-ओ मिल लो C-लोग सालो Race लगा लो
तुमको चौड़ चाहिए हमको बाप बना लो क्या?
ओ मिल लो, C-लोग सालो Race लगा लो
फिर से Millions चाहिए फिर से बाप बना लो क्या?

गाने Millions के पार पर Push नही मिला
मेरा सब छीन लिया मुझे कुछ नहीं मिला
गाने चले मेरे पर किस्मत नहीं
सब करें Kohli बस खिदमत नहीं
अब होगा हल्ला काफी भले मांगे दल्ला माफी
Kohli काफी कल्ला नही Kohli कल्ला काफी
तू मारता है लाइने मैं लिखता हूं ब्रो
कौड़ियो में तेरा Kohli बिकता नहीं ब्रो
सीखता नही ब्रो तू गलती से तेरी
तभी तेरा काम कही दिखता नही ब्रो
Story नही बेटा गाने डाल
किसी और बाप की आड़ में जा
गाड़ी उठा नक्शा उठा
मेरी बला से तू भाड़ में जा
Kohli क्लेश कभी सेहता नहीं
शुक्र मना तुझे फेंटा नहीं
कोई भाइयों के साथ कोई भाइयों से
फूँकते सब कोई कहता नहीं
जो हाथ से खिलाये उसे काटो ना भाई
मेरे पॉकेट के रॉकेट को चाटो ना भाई
लातों के भाई यही है Topic
के जो हैं Profit वो बांटो ना भाई

अपनों से जो दिल पे चोट खाऊंगा (Aye)
गलतफहमी तेरी लौट जाऊंगा (Aye)
बनके वापस तेरी मौत आऊंगा (Aye)
UNDERTAKER जैसे लौट आऊंगा

अब तो शामत है भाई
शामत है शामत है शामत है
तुम पे लानत है भाई
लानत है लानत है लानत है
तेरी शाम तबाह है
शामत है शामत है शामत है
तुम पे लानत है भाई
लानत है लानत है लानत है
Kohli...



Credits
Writer(s): Jokxh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link