Sun Maahiya

माहिया, माहिया

सुन माहिया, मैं हीर नहीं
सुन माहिया, मैं हीर नहीं
इश्क़ में लेकिन फ़क़ीर नहीं

इन नैनों का...
इन नैनों का क्या कीजे?
इन नैनों का क्या कीजे
जिनसे बहता नीर नहीं?

सुन माहिया, मैं हीर नहीं
सुन माहिया, मैं हीर नहीं
इश्क़ में लेकिन फ़क़ीर नहीं

तू जिगर है मेरा, मैं तेरी धड़कन
तू आफ़ताब है, मैं तेरी किरन
तू जिगर है मेरा, मैं तेरी धड़कन
तू आफ़ताब है, मैं तेरी किरन

अब रूह में रूह मिल जाने दे
अब रूह में रूह मिल जाने दे
बीच में कैसी चिलमन?

जो इश्क़ के टुकड़े कर डाले
जो इश्क़ के टुकड़े कर डाले
ऐसी कोई शमशीर नहीं

सुन माहिया, मैं हीर नहीं
इश्क़ में लेकिन...
इश्क़ में लेकिन फ़क़ीर नहीं
सुन माहिया, मैं हीर नहीं

इन नैनों का क्या कीजे?
इन नैनों का क्या कीजे
जिनसे बहता नीर नहीं?
सुन माहिया, मैं हीर नहीं

माहिया, माहिया
माहिया, माहिया
माहिया, माहिया
माहिया



Credits
Writer(s): Shreyas Joshi, Abhas Joshi, Rajkumar Pandit
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link