Yaara (feat. Indeep Bakshi & Ashnoor Kaur)

यारा वे यारा यारा वे यारा
तू है मेरा ही तो
यारा वे यारा यारा वे यारा
तू है मेरा ही तो

तुझसे प्यार हुआ है मुझे
तेरे बिना मेरा कोई ना
ये रिश्ता तोडा है ट्यून
तेरे अंखियां रोई ना

तू वपस आजा वे यारा
तेरे बिना मेरा कोई ना
तू जब से छोड़ गया है मुझे
मेरी अंखियां सोया ना

तुझसे प्यार हुआ है मुझे
तेरे बिना मेरा कोई ना
ये रिश्ता तोडा है ट्यून
तेरे अंखियां रोई ना

तू वपस आजा वे यारा
तेरे बिना मेरा कोई ना
तू जब से छोड़ गया है मुझे
मेरी अंखियां सोया ना

तेरी आज याद आई है
क्यू दी मौला ये खुदाई है
क्यू ऐसे रूथ गया मुझसे
जो लिखी तूने ये जुदाई है

तेरी आज याद आई है
क्यू दी मौला ये खुदाई है
क्यू ऐसे रूथ गया मुझसे
जो लिखी तूने ये जुदाई है

आई नो मेरी गल्ती है
तेरे बिना मेरे सांसे न चलती है
चलती है बस अब धड़कन दिल की
डिलन वाली बातें अब
दिलो मैं ना पलटी है

तबी आने लगी बातें
मेरे दिल से जुबान तक
प्लीज चली आ मेरे वैपास
मेरी जान मेरे पास अब

तुझसे प्यार हुआ है मुझे
तेरे बिना मेरा कोई ना
ये रिश्ता तोडा है ट्यून
तेरे अंखियां रोई ना

तू वपस आजा वे यारा
तेरे बिना मेरा कोई ना
तू जब से छोड गया है मुझे
मेरी अंखियां सोई ना

अब सब तेरे बिन बेबी सूना लागे
जैसे जिस्म बिना एक बेबी जान के
मानले तू भी है कार्ति प्यार मुझसे
मुझे है मार्टी

दार्ती है लौट आने को
माना मेरी गल्ती बेबी जाने दो
जाने दो उस बात को
उन सारी कड़वी यादो को

रातों को तू भी है मार्टी
बिन मेरे दिन ना तेरी रातें कटाती
बिन मेरे दिन ना तेरी रातें कटाती

यारा वे यारा यारा वे यारा
तू है मेरा ही तो
यारा वे यारा यारा वे यारा
तू है मेरा ही तो



Credits
Writer(s): Indeep Bakshi, Sumit Goswami
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link