Teri Yaadein

तेरी ही यादें हैं, तुझसे ही बातें हैं
यादें हैं, तेरी याद, तेरी बात
तेरी यादें मुझको सताती हैं
तेरी बातें मुझको रुलाती हैं

आँखें मेरी, तेरे सपने
पलकों पे हैं आँसू रुके
दिल में तू है फिर भी तुझको खोया
तुझको चाहा, कर यक़ीं मझे

तेरे बिना अब मैं हूँ अधूरा
कैसे तेरे बिन जियूँ?
वो हर बात, मुलाक़ात

तेरी यादें मुझको सताती हैं
तेरी बातें मुझको रुलाती हैं

कुछ तो होगी होंठों पर वो
अनकही सी बातें कही
यादों के वो बिख़रे पन्ने
गुम हुए फिर मिले नहीं

तुझसे ये बातें क्यूँ हैं अधूरी?
क्यूँ मैं सहूँ दूरियाँ?
तेरे साथ, हाथों में हाथ

तेरी यादें मुझको सताती हैं
तेरी बातें मुझको रुलाती हैं

तेरी यादें मुझको सताती हैं



Credits
Writer(s): Yashvardhan Vyas
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link