Tera Asar

Parichay on the beat
तेरा असर है, तेरा असर है

ख़ामोशी हूँ मैं और बातें तू
दिन के जैसा मैं और रातें तू
कैसे होता है ये जानूँ ना
हँसता हूँ मैं, जो मुस्का दे तू

इक हैं तेरी और मेरी अब जितनी भी हों राहें
मैं साथ चलूँगा तेरे, आ, जो तू चलना चाहे

अब ख़्वाब में भी मैं जागता हूँ
तेरा ही असर है, मैं जानता हूँ
मेरी लकीरों में है लिखी तू
फिर भी क्यूँ मैं रब से तुझे माँगता हूँ?
तेरा असर है

Yeah, when I'm feeling kinda low, you're my medicine
You be lighting up my soul, like you Edison
You got that Manroe kinda glow, be my Marilyn
And I'ma love you to the bone, on a regimen, yeah

आज से ज़िंदगी ले तेरे नाम कर दी
राज़ की बात थी, ले सरेआम कर दी
अल्फ़ाज़ों में (अल्फ़ाज़ों में) भी होंगी ना (भी होंगी ना)
बातें हैं ये (बातें हैं ये) जज़्बातों की (जज़्बातों की)

दिल की ज़ुबाँ का है मसला
हो, दिल मेरे हाथों से निकला

इक हैं तेरी और मेरी अब जितनी भी हों राहें
मैं साथ चलूँगा तेरे, आ, जो तू चलना चाहे

अब ख़्वाब में भी (अब ख़्वाब में भी) मैं जागता हूँ (मैं जागता हूँ)
तेरा ही असर है, मैं जानता हूँ (मैं जानता हूँ)
मेरी लकीरों (मेरी लकीरों) में है लिखी तू (में है लिखी तू)
फिर भी क्यूँ मैं रब से तुझे माँगता हूँ? (तुझे माँगता हूँ)
तेरा असर है

Yeah, when I'm feeling kinda low, you're my medicine
You be lighting up my soul, like you Edison
You got that Manroe kinda glow, be my Marilyn
And I'ma love you to the bone, on a regimen, yeah



Credits
Writer(s): Parichay Ramesh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link