Krishna Bhajan

कृष्णा, कृष्णा, कृष्णा
कान्हा रे

सुन मेरे नंद गोपाल
ले, मैं आन परी रे तेरे द्वार
सुन मेरे नंद गोपाल
ले, मैं आन परी रे तेरे द्वार

सुद-बुद खो के दरस को तरसत
सुद-बुद खो के दरस को तरसत

सुन ले मेरी पुकार
सुन, हे, पालनहार

कान्हा, आन परी मैं तेरे द्वार
कान्हा, आन परी मैं तेरे द्वार

कृष्णा, कृष्णा
कृष्णा, कृष्णा
कान्हा रे

सुन मेरे नंद गोपाल
ले, मैं आन परी रे तेरे द्वार

राधा रंग तूने रास रचाई
मीरा के संग प्रीत निभाई
राधा रंग तूने रास रचाई
मीरा के संग प्रीत निभाई

रुक्मिणी भी तेरी प्रेम पुजारन
रुक्मिणी भी तेरी प्रेम पुजारन
प्रेम भक्ति का ये कैसा है संगम

सुन ले मेरी पुकार
सुन, हे, पालनहार

कान्हा, आन परी मैं तेरे द्वार
कान्हा, आन परी मैं तेरे द्वार

कृष्णा, कृष्णा, कृष्णा
कान्हा रे

मोर मुकुट, गले माला साजे
मोर मुकुट, गले माला साजे
अधर तुम्हारी मुरली बाजे

रूप मनोहर, अति मनभावन
रूप मनोहर, अति मनभावन
हरि नाम जप हृदय हो पावन

सुन ले मेरी पुकार
सुन, हे, पालनहार

कान्हा, आन परी मैं तेरे द्वार
कान्हा, आन परी मैं तेरे द्वार

कृष्णा, कृष्णा
कृष्णा, कृष्णा
कान्हा रे

सुन मेरे नंद गोपाल
ले, मैं आन परी रे तेरे द्वार

सुद-बुद खो के दरस को तरसत
सुद-बुद खो के दरस को तरसत

सुन ले मेरी पुकार
सुन, हे, पालनहार

कान्हा, आन परी मैं तेरे द्वार
कान्हा, आन परी मैं तेरे द्वार

कृष्णा, कृष्णा, कृष्णा
कान्हा रे



Credits
Writer(s): Nivedita Datta
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link