Gumshuda (feat. Deepanshi Nagar)

आसमाँ से जो है आया तू सितारा वही
यारा, तेरे बिन एक पल भी अब गवारा नहीं
आसमाँ से जो है आया तू सितारा वही
यारा, तेरे बिन एक पल भी अब गवारा नहीं

मेरा ख़्वाब है तू ही
जो बे-नक़ाब है यारी तेरी
तुझी पे मेरी ज़िंदगी
हुई इस क़दर है फ़िदा

गुमशुदा, गुमशुदा, ओ-ओ, गुमशुदा
हुआ मैं पहली दफ़ा गुमशुदा

हो गई आज ये ज़िंदगी हसीं
सपनों से सच हुई दुनिया मेरी
रास्ते तेरे संग कुछ भी नहीं कठिन
सपनों से सच हुई दुनिया मेरी

मेरा ख़्वाब है तू ही
जो बे-नक़ाब है यारी तेरी
तुझी पे मेरी ज़िंदगी
हुई इस क़दर है फ़िदा

गुमशुदा, गुमशुदा, ओ-ओ, गुमशुदा
हुआ मैं पहली दफ़ा गुमशुदा (गुमशुदा)
हुआ मैं पहली दफ़ा गुमशुदा



Credits
Writer(s): Aviral Kumar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link