Roothe Saiyaan

रातें अधूरी सी लगने लगी हैं
तू जो ख़फ़ा है, पिया
देखूँ सिरहाने मैं, ना तू, ना साँसें हैं
लागे ना मोरा जिया

रूठे हैं सैयाँ मोसे, कैसे मनाऊँ?
पा के जो खोया हमने क्या मैं बताऊँ
दिल पे जो बीती, हाय, क्या समझाऊँ
हर एक पल बिन तेरे कैसे बिताऊँ?

सेजिया से सैयाँ रूठ गइले, हो, रामा
तरपत-तरसत बीती मोरी रतियाँ

सुबह सवेरों में ढूँढूँ तुझी को मैं
क्यूँ मिल ना पाए, पिया?
ढलती इन शामों में तारों सी खोई मैं
ये क्या जुलम है, पिया?

रूठे हैं सैयाँ मोसे, कैसे मनाऊँ?
पा के जो खोया हमने क्या मैं बताऊँ
दिल पे जो बीती, हाय, क्या समझाऊँ
हर एक पल बिन तेरे कैसे बिताऊँ?

सेजिया से सैयाँ रूठ गइले, हो, रामा
तरपत-तरसत बीती मोरी रतियाँ



Credits
Writer(s): Keshav Tyohar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link