Bedard

"जान-जान," कहते थे कल तक वो मुझसे
मिले आज मुझको अंजान बनके
बदला जो वक्त मेरा, वो भी बदल गए
दुनिया बसा ली, मुझे वीरान करके

बड़े हमदर्द बनते थे, बड़े बेदर्द निकले वो
बड़े हमदर्द बनते थे, बड़े बेदर्द निकले वो

दिल को नहीं अब भी यक़ीं, वो हो गए पराए
ऐसे गए मुझे छोड़ जैसे जान जिस्म से जाए
दिल को नहीं अब भी यक़ीं, वो हो गए पराए
ऐसे गए मुझे छोड़ जैसे जान जिस्म से जाए

बड़े हमदर्द बनते थे, बड़े बेदर्द निकले वो
बड़े हमदर्द बनते थे, बड़े बेदर्द निकले वो

हमसे नहीं होगा कभी अब प्यार दोबारा
तेरा नाम लेके तन्हा ही मर जाएँगे, यारा
हमसे नहीं होगा कभी अब प्यार दोबारा
तेरा नाम लेके तन्हा ही मर जाएँगे, यारा

बड़े हमदर्द बनते थे, बड़े बेदर्द निकले वो
बड़े हमदर्द बनते थे, बड़े बेदर्द निकले वो
बड़े हमदर्द बनते थे, बड़े बेदर्द निकले वो
बड़े हमदर्द बनते थे, बड़े बेदर्द निकले वो

बड़े हमदर्द बनते थे, बड़े बेदर्द निकले वो
बड़े हमदर्द बनते थे, बड़े बेदर्द निकले वो



Credits
Writer(s): Sanjeev Dattaram Ghotgalkar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link