Aaj Jaane Ki Zid Na Karo

आज जाने की ज़िद ना करो
आज जाने की ज़िद ना करो

यूँ ही पहलू में बैठे रहो
यूँ ही पहलू में बैठे रहो
आज जाने की ज़िद ना करो
आज जाने की ज़िद ना करो

हाय, मर जाएँगे, हम तो लुट जाएँगे
ऐसी बातें किया ना करो
आज जाने की ज़िद ना करो
आज जाने की ज़िद ना करो

तुम ही सोचो ज़रा क्यूँ ना रोकें तुम्हें
तुम ही सोचो ज़रा क्यूँ ना रोकें तुम्हें
जान जाती है, जब उठ के जाते हो तुम
जान जाती है, जब उठके जाते हो तुम

तुमको अपनी क़सम, जान-ए-जाँ
बात इतनी मेरी मान लो
आज जाने की ज़िद ना करो
आज जाने की ज़िद ना करो

वक़्त की क़ैद में ज़िंदगी है, मगर
वक़्त की क़ैद में ज़िंदगी है, मगर
चंद घड़ियाँ यही हैं जो आज़ाद हैं
चंद घड़ियाँ यही हैं जो आज़ाद हैं

इनको खोकर, मेरी जान-ए-जाँ
उम्र-भर ना तरसते रहो
आज जाने की ज़िद ना करो
आज जाने की ज़िद ना करो

यूँ ही पहलू में बैठे रहो
यूँ ही पहलू में बैठे रहो
आज जाने की ज़िद ना करो (आ...)
आज जाने की ज़िद ना करो



Credits
Writer(s): Pritam Chakraborty, Sohail Rana, Fayyaz Hashmi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link