Defcon
G dot J bolte!
Cough!!!
हां!
इतना काफी नी था क्या यहां तक भी आ गए
कुछ तो होंगे सुनने वाले उनके लिए दिल से प्यार
और कुछ होंगे haters
जो ये देखने आए बीच मे कोई एक आदि line पड़ी है या नहीं
तो ये सारा ही तुम्हारी लिए है
Enjoy!
Ego इतनी बडी ignore करूं देख के
Views चाहिए होते अजाता रूह बेचके
कड़वा खुद लगे मै तो सिर्फ सच बोलूं
गन्ने नी उगते मेरे घर के खेत पे
कैसे हैं ये पालतू मालिक को है काटते ये
मिलकर शांत रहते online रोब झाड़ते ये
शौंक बड़ा बनने का इसलिए नापते ये
काहे के रिश्ते जो तीसरा हमें बांट दे ये
झूठ दाग बराबर surf excel डालो इनके मुँह में
Trip करते plan पर भाई सोलो घूमे
बनते शरीफ पर lays ना इनके shoe में
मुँह बनने वाला जैसे दे दिया है इनके मुँह में
अब dm मे कहेंगे मुझे तू ज़ुबान संभाल
कमरे से बाहर जाते भूलता ना मै रुमाल
फीके लोग इनसे गहरे लगे है गुलाल
बातें मुँह पर कर अगर माई का तू लाल
दांत निकाल दूं फिर भी छोड़ेंगे ये जहर
Photo upload नी करें घूमे बहुत शहर
जिसको बोली जारी बातें उसको है जी मालूम
नाम नी लिया लिखते वकत थी दोपहर
Views की बातें करते मै बैठा करूं match fix
Cold बनरे इनके मुँह में भर दूंगा vicks
अपनी उमर से दोगुना गाने कर चुका
फिर भी views कम क्यूंकि काम पे ध्यान ना खेली tricks
Wannabe hardcores को लाओ मेरे पास में
बापू नी हूं तुम्हारा जो हिंसा करूं बरदाश में
मेरे चर्चे होरे इनके बिगड़ गए हाजमे
बीच वाली उंगली पे जैसे इक्का रखे ताश में
Dislike गानों पे मैं देखूं फोन करके उल्टा
लंबी चौड़ी बातें नी on the spot दूं matter सुलटा
कुत्ता वफादार ना जब होजाता है हल्का
बीज लगाए अकेले इंतजार सबको फल का
सुबह शाम इनका चले हिन्दू मुसलमान
ऊपर वाले की पूजा करते ये शैतान
दिल मे रखें hate कहते मुस्लिम भारत के ना होने
पोस्ट करें respect to APJ अब्दुल कलाम
इन्हे देख शरम आजाएगी गिरगिट को
नींबू पानी से दूर करूंअगर सिर दर्द तो
शौंक महात्मा बनने का पाल लिया तुमने
पहले जाके बदल आओ अपनी तुम फितरत को
गाना खुशी में निकला काफी थी चारpost
Wish करूं पूरी मैं ना कोई santa claus
हवाई जहाज की तरह निकलूं सर के ऊपर से
तभी तीस second में कर देते गाना pause
Ex msg करके पूछे किस नाम से बुलाते थे
कल पीके भूल चुके उसे कभी चाहते थे
सुबह पहला msg रात को सोने से पहले याद
पर उस पसंद वही जो कमरे में बुलाते थे
जबसे बदला पैर धोने ये आने लगे
रिश्तेदार सगे हो गए घर अब बुलाने लगे
समझाते मुझे इनकी बातें चुभती
एक छोड़ गई भाई दस के सपने आने लगे
कल के बचे आके कहते भाई तुम यूं करो rap
छोड़ो old school भाई तुम पकड़ो trap
gym join करो bro बड़ रा है तुम्हारा fat
बंददिया पीछे आएंगी बना तो लो 6packs
ओ fuck man बोलो काहे हो तुम serious
चालें कैसे ना चलेंगे जो देखे serials
Fame भी मिल जाएगी सीखो रहना तुम real
Blue second favourite मेरी highness imperial
Rules तोड़ूं red lights पे break लाज़मी
beats hip hop की हूर मै इमरान हाशमी
राजा हूं i know मुझे चाहिए कोई ताज नी
इनसे आगे निकल गया होरा हूं बरदाश नी
Shout out to sahil prabh review करें tracks
जो hate करें उनकी यहां बचनी अब लाश नी
पेटियां मुकादूंगा पर रखता आस पास नी
पर्दा लगा कमरे में होगया है फाश नी
बंदे करते आउट G dot J dolta ni
MBA कर ली ये सब साले बच गए
नी तो 9 6 4 2 5 9 5 1 8 6
Hari से पूछो कोई भाई के आगे बोलता नी
लोग डरें गाने में ये line डाल देगा
आज जो जले मुझसे कल बचों को मसाल देगा
Team वाले बेफिकर G dot J sambhal lega
वफ़ा दिखाओ भाई तुम्हे भी फिर पाल लेगा
करते दोस्ती की बातें पर चाहते सिर्फ hi fi
Real मेरे circle में fake लोग by by
जलने वालों कि पेंटें रोज नेचे लाए लाए
ये कुत्ते वफ़ा ना करते बस करे आए आए
Miles Morales देके punch होजाता invisible
तुजपे shots लूंगा तेरा career समझ critical
Practical में believe बचपन से था मुझको
पड़ने में भी दूर रखता था चीज़े theoretical
बले बाज़ी मेरी फिर चाहिए भाई नी keeper
साथ देता मेरा जो इन्हें लगे gold digger
Liquor samne तोह कैसे करूं भाई मै फिकर
कमरे से लेलेता में 5 रुपए के pen से लिखकर
गानों में ये अकड़े मुँह पे दिखाते ये नर्मी
कलेजी बोटा पसंद मुजे चाहिए पर नी
3 बार control chauthi बार में रहता सर नी
Social distancing तभी mic पे निकले garmi
Rap पे मैं ज्ञान देता बनना मुझे sir नी
तीसरा बंदा बीच घुसे मसला फिर हल नी
हर गाने पे यूंही बजने हैं ताने
मैंने पकडली है lane जिसे कहते बेशर्मी।।
Cough!!!
हां!
इतना काफी नी था क्या यहां तक भी आ गए
कुछ तो होंगे सुनने वाले उनके लिए दिल से प्यार
और कुछ होंगे haters
जो ये देखने आए बीच मे कोई एक आदि line पड़ी है या नहीं
तो ये सारा ही तुम्हारी लिए है
Enjoy!
Ego इतनी बडी ignore करूं देख के
Views चाहिए होते अजाता रूह बेचके
कड़वा खुद लगे मै तो सिर्फ सच बोलूं
गन्ने नी उगते मेरे घर के खेत पे
कैसे हैं ये पालतू मालिक को है काटते ये
मिलकर शांत रहते online रोब झाड़ते ये
शौंक बड़ा बनने का इसलिए नापते ये
काहे के रिश्ते जो तीसरा हमें बांट दे ये
झूठ दाग बराबर surf excel डालो इनके मुँह में
Trip करते plan पर भाई सोलो घूमे
बनते शरीफ पर lays ना इनके shoe में
मुँह बनने वाला जैसे दे दिया है इनके मुँह में
अब dm मे कहेंगे मुझे तू ज़ुबान संभाल
कमरे से बाहर जाते भूलता ना मै रुमाल
फीके लोग इनसे गहरे लगे है गुलाल
बातें मुँह पर कर अगर माई का तू लाल
दांत निकाल दूं फिर भी छोड़ेंगे ये जहर
Photo upload नी करें घूमे बहुत शहर
जिसको बोली जारी बातें उसको है जी मालूम
नाम नी लिया लिखते वकत थी दोपहर
Views की बातें करते मै बैठा करूं match fix
Cold बनरे इनके मुँह में भर दूंगा vicks
अपनी उमर से दोगुना गाने कर चुका
फिर भी views कम क्यूंकि काम पे ध्यान ना खेली tricks
Wannabe hardcores को लाओ मेरे पास में
बापू नी हूं तुम्हारा जो हिंसा करूं बरदाश में
मेरे चर्चे होरे इनके बिगड़ गए हाजमे
बीच वाली उंगली पे जैसे इक्का रखे ताश में
Dislike गानों पे मैं देखूं फोन करके उल्टा
लंबी चौड़ी बातें नी on the spot दूं matter सुलटा
कुत्ता वफादार ना जब होजाता है हल्का
बीज लगाए अकेले इंतजार सबको फल का
सुबह शाम इनका चले हिन्दू मुसलमान
ऊपर वाले की पूजा करते ये शैतान
दिल मे रखें hate कहते मुस्लिम भारत के ना होने
पोस्ट करें respect to APJ अब्दुल कलाम
इन्हे देख शरम आजाएगी गिरगिट को
नींबू पानी से दूर करूंअगर सिर दर्द तो
शौंक महात्मा बनने का पाल लिया तुमने
पहले जाके बदल आओ अपनी तुम फितरत को
गाना खुशी में निकला काफी थी चारpost
Wish करूं पूरी मैं ना कोई santa claus
हवाई जहाज की तरह निकलूं सर के ऊपर से
तभी तीस second में कर देते गाना pause
Ex msg करके पूछे किस नाम से बुलाते थे
कल पीके भूल चुके उसे कभी चाहते थे
सुबह पहला msg रात को सोने से पहले याद
पर उस पसंद वही जो कमरे में बुलाते थे
जबसे बदला पैर धोने ये आने लगे
रिश्तेदार सगे हो गए घर अब बुलाने लगे
समझाते मुझे इनकी बातें चुभती
एक छोड़ गई भाई दस के सपने आने लगे
कल के बचे आके कहते भाई तुम यूं करो rap
छोड़ो old school भाई तुम पकड़ो trap
gym join करो bro बड़ रा है तुम्हारा fat
बंददिया पीछे आएंगी बना तो लो 6packs
ओ fuck man बोलो काहे हो तुम serious
चालें कैसे ना चलेंगे जो देखे serials
Fame भी मिल जाएगी सीखो रहना तुम real
Blue second favourite मेरी highness imperial
Rules तोड़ूं red lights पे break लाज़मी
beats hip hop की हूर मै इमरान हाशमी
राजा हूं i know मुझे चाहिए कोई ताज नी
इनसे आगे निकल गया होरा हूं बरदाश नी
Shout out to sahil prabh review करें tracks
जो hate करें उनकी यहां बचनी अब लाश नी
पेटियां मुकादूंगा पर रखता आस पास नी
पर्दा लगा कमरे में होगया है फाश नी
बंदे करते आउट G dot J dolta ni
MBA कर ली ये सब साले बच गए
नी तो 9 6 4 2 5 9 5 1 8 6
Hari से पूछो कोई भाई के आगे बोलता नी
लोग डरें गाने में ये line डाल देगा
आज जो जले मुझसे कल बचों को मसाल देगा
Team वाले बेफिकर G dot J sambhal lega
वफ़ा दिखाओ भाई तुम्हे भी फिर पाल लेगा
करते दोस्ती की बातें पर चाहते सिर्फ hi fi
Real मेरे circle में fake लोग by by
जलने वालों कि पेंटें रोज नेचे लाए लाए
ये कुत्ते वफ़ा ना करते बस करे आए आए
Miles Morales देके punch होजाता invisible
तुजपे shots लूंगा तेरा career समझ critical
Practical में believe बचपन से था मुझको
पड़ने में भी दूर रखता था चीज़े theoretical
बले बाज़ी मेरी फिर चाहिए भाई नी keeper
साथ देता मेरा जो इन्हें लगे gold digger
Liquor samne तोह कैसे करूं भाई मै फिकर
कमरे से लेलेता में 5 रुपए के pen से लिखकर
गानों में ये अकड़े मुँह पे दिखाते ये नर्मी
कलेजी बोटा पसंद मुजे चाहिए पर नी
3 बार control chauthi बार में रहता सर नी
Social distancing तभी mic पे निकले garmi
Rap पे मैं ज्ञान देता बनना मुझे sir नी
तीसरा बंदा बीच घुसे मसला फिर हल नी
हर गाने पे यूंही बजने हैं ताने
मैंने पकडली है lane जिसे कहते बेशर्मी।।
Credits
Writer(s): G Dot J, Sarbajit
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
© 2024 All rights reserved. Rockol.com S.r.l. Website image policy
Rockol
- Rockol only uses images and photos made available for promotional purposes (“for press use”) by record companies, artist managements and p.r. agencies.
- Said images are used to exert a right to report and a finality of the criticism, in a degraded mode compliant to copyright laws, and exclusively inclosed in our own informative content.
- Only non-exclusive images addressed to newspaper use and, in general, copyright-free are accepted.
- Live photos are published when licensed by photographers whose copyright is quoted.
- Rockol is available to pay the right holder a fair fee should a published image’s author be unknown at the time of publishing.
Feedback
Please immediately report the presence of images possibly not compliant with the above cases so as to quickly verify an improper use: where confirmed, we would immediately proceed to their removal.