Jazbaat Mere Dil Ke Beimaan Ho Rahe Hain

जज़्बात मेरे दिल के
जज़्बात मेरे दिल के, बेईमान हो रहे हैं
जज़्बात मेरे दिल के
जज़्बात मेरे दिल के, बेईमान हो रहे हैं
कुछ ख़्वाब उल्फ़तों में, मेहमान हो रहे हैं
कुछ ख़्वाब उल्फ़तों में, मेहमान हो रहे हैं

तेरी आँखों के इशारे, रुख़सार पे शरारे
तेरी आँखों के इशारे, रुख़सार पे शरारे
तेरी आँखों के इशारे, रुख़सार पे शरारे
बचपन के दिन हों जैसे,
बचपन के दिन हों जैसे, नादान हो रहे हैं
बचपन के दिन हों जैसे, नादान हो रहे हैं
कुछ ख़्वाब उल्फ़तों में, मेहमान हो रहे हैं
कुछ ख़्वाब उल्फ़तों में, मेहमान हो रहे हैं

अब कहकशाँ भी मेरी, और चाँद भी है मेरा
अब कहकशाँ भी मेरी, और चाँद भी है मेरा
अब कहकशाँ भी मेरी, और चाँद भी है मेरा
बद नसीबी के सितारे
बद नसीबी के सितारे, अंजान हो रहे हैं
बद नसीबी के सितारे, अंजान हो रहे हैं
कुछ ख़्वाब उल्फ़तों में, मेहमान हो रहे हैं
कुछ ख़्वाब उल्फ़तों में, मेहमान हो रहे हैं

काबिज़ है दिल पे मेरे, तेरा प्यार और मुहब्बत
काबिज़ है दिल पे मेरे, तेरा प्यार और मुहब्बत
काबिज़ है दिल पे मेरे, तेरा प्यार और मुहब्बत
मंज़र भी नफ़रतों के
मंज़र भी नफ़रतों के, सुनसान हो रहे हैं
मंज़र भी नफ़रतों के, सुनसान हो रहे हैं
कुछ ख़्वाब उल्फ़तों में, मेहमान हो रहे हैं
कुछ ख़्वाब उल्फ़तों में, मेहमान हो रहे हैं
जज़्बात मेरे दिल के
जज़्बात मेरे दिल के, बेईमान हो रहे हैं
कुछ ख़्वाब उल्फ़तों में, मेहमान हो रहे हैं
कुछ ख़्वाब उल्फ़तों में, मेहमान हो रहे हैं
कुछ ख़्वाब उल्फ़तों में, मेहमान हो रहे हैं



Credits
Writer(s): Satyam Anandjee
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link